#GoodNews : लगातार दूसरे दिन भी नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, पूरे UP में नए 61 मरीज...

#GoodNews : लगातार दूसरे दिन भी नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज, पूरे UP में नए 61 मरीज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 61 नए केस मिले तो वही बनारस में एक भी मरीज नहीं पाया गया। प्रदेश में इस वक्त एक्टिव 994 मामलें है, वही 24 घण्टे में 86 लोग स्वस्थ हुए है। ठीक होने के प्रतिशत की बात करें तो इस वक्त रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 7,50,034 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है। 

वही जनपद वाराणसी में गुरुवार को जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 6532 जांच रिपोर्ट्स में जनपद में एक भी नए पॉज़िटिव मरीज़ नहीं पाये गए है, वाराणसी में इसी के साथ कुल पॉज़िटिव मरीज़ों का आंकड़ा  82342 है।

 ज़िले में होम आइसोलेशन में 1 और विभिन्न कोविड अस्पतालों से एक भी मरीज डिस्चार्ज नहीं हुआ। कुल मिलाकर मात्र एक मरीज स्वस्थ हुए है। इसके साथ अब जनपद में 81530 लोगों ने कोरोना पर विजय पाया है। वाराणसी में इस समय 39 एक्टिव कोरोना केस हैं।