मंगलवार को मिले 10 कोविड मरीज, होम आइसोलेशन में है इतने लोग...
मार्च और अप्रैल माह के अब तक के शुरुआती दौर में मंगलवार को सभी रिकार्ड टूट गए. जिले में 10 कोविड मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। मार्च और अप्रैल माह के अब तक के शुरुआती दौर में मंगलवार को सभी रिकार्ड टूट गए. जिले में 10 कोविड मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है. इसके पहले सोमवार को सर्वाधिक 5 कोविड मरीज मिले थे. जिसमें दो यात्रा करके वाराणसी पहुंचे थे, जबकि तीन बीएचयू की छात्राएं थी. बढ़ते कोविड मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए हुए है.
मंगलवार की शाम जारी सूची के मुताबिक अब जनपद में वर्तमान समय में 24 कोविड के सक्रिय मरीज है. सभी 24 मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. गनीमत यह है की किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नहीं आई है. मार्च और अप्रैल में अब तक कुल 34 मरीज मिल चुके है. सभी मरीजों से स्वास्थ्य विभाग संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी रख रही है. बता दें, जनपद में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मॉक ड्रिल कर चुकी है.