एपेक्स द्वारा वर्ल्ड आर्थराइटिस डे पर जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन...

एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट, एपेक्स नर्सिंग एवं फिजियोथेरपी कॉलेज द्वारा विश्व गठिया दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया.

एपेक्स द्वारा वर्ल्ड आर्थराइटिस डे पर जागरूकता सेमिनार का किया आयोजन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल एवं पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट, एपेक्स नर्सिंग एवं फिजियोथेरपी कॉलेज द्वारा विश्व गठिया दिवस पर चेयरमैन एवं वरिष्ठ स्पाइन सर्जन डॉ. एस.के. सिंह की अध्यक्षता में ओस्टियोआर्थराइटिस विषय पर छात्रों एवं फैकल्टी हेतु जागरूकता सेमीनार का आयोजन किया गया. बीएससी नर्सिंग की छात्रा अंजली द्वारा सेमीनार का संचालन करते हुए नर्सिंग छात्रा रिया सिंह ने इस वर्ष की थीं रिह्यूमेटिक एंड मसक्यूलोस्केलटल के साथ जीवन के सभी चरणों में रहने का प्रस्तुतिकरण किया.

मुख्य अतिथि वरिष्ठ जोड़ प्रत्यारोपण सर्जन डॉ. स्वरूप पटेल एवं सम्मानित अतिथि जनरल एवं जिरियाट्रिक फिजीशियन डॉ. रोहित सिंह ने ओस्टियोआर्थराइटिस एवं रिह्यूमोटोइड आर्थ्राइटिस की जानकारी देते हुए गठिया के बारे में बताया. फिजियोथेरपी कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ पुनीत जायसवाल ने आर्थराइटिस के कारण खराब हो गए जोड़ों की सर्जरी से पहले एवं बाद की रिहैब व्यायामों एवं नर्सिंग छात्रा मुस्कान ने अर्थराईटिस प्रबंधन में नर्सिंग भूमिका की जानकारी दी. 

एपेक्स के चेयरमैन डॉ. एस.के. सिंह ने आर्थराइटिस से जुड़े ट्रीटमेंट पर चर्चा करते हुए कहा कि यदि शुरुआती दौर में ही इसका पता लग जाए तो बिना ऑपरेशन इसका इलाज सम्भव है. बीएससी नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने स्किट प्रस्तुत करते हुए सेमीनार का समापन मेडिकल एवं सर्जिकल नर्सिंग की ट्यूटर निखत जहाँ द्वारा किया गया.