बावरिया गिरोह का सदस्य चढ़ा BHU और रमना चौकी इंचार्ज के हत्थे, रेकी के बाद देते थे लूट की घटना को अंजाम...

बावरिया गिरोह का सदस्य चढ़ा BHU और रमना चौकी इंचार्ज के हत्थे, रेकी के बाद देते थे लूट की घटना को अंजाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपराध और अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के सीपी ए. सतीश गणेश के निर्देश पर चल रहे डीसीपी काशी जोन अमित कुमार के नेतृत्व में तेजतर्रार चौकी इंचार्ज बीएचयू राजकुमार पांडेय और रमना चौकी इंचार्ज अजय प्रताप सिंह ने थाने के वांछित अभियुक्त को मुखबीर की सूचना पर देशी तमंचा और कारतूस संग लोटूबीर मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया है।


इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि चौकी प्रभारी बीएचयू राज कुमार पाण्डेय और चौकी प्रभारी रमना अजय प्रताप सिंह अशोकपुरम मोड़ पर थे कि मुखबिर से सुचना मिली कि एक व्यक्ति हाइवे से उतर कर पैदल-पैदल लौटूवीर मन्दिर की तरफ आ रहा है जिसके पास नाजायज तमंचा और कारतुस हो सकता है। 


पुलिस से इकरारनामा

मुखबीर की सूचना पर जब पुलिस लोटूबीर जाकर देखा तो एक व्यक्ति नजदीक आया हुआ पुलिस टीम को दिखाई दिया। टीम ने जब आवाज देकर रुकने लिये कहा तो पलटकर वापस भागने लगा जिसे दौड़ाकर मन्दिर से 25-30 कदम की दुरी पर  पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह शामली के थाना झिंझाना ग्राम रामपुरा निवासी दीपक उर्फ उधारी है। वह बावरिया गिरोह का सदस्य है।अपने बावरिया गिरोह के साथियों के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर घुम-फिर कर पहले रेकी करते है फिर शिकार मिलने पर हम लोग इकट्ठे होकर जेवरात और चैन आदि लुट लेते है, फिर अलग-अलग होकर अपने गांव भाग जाते है । हम लोग मोटर साइकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा देते है, जिससे की हमारी पहचान न हो सके । 

 इंस्पेक्टर लंका महेश पांडेय ने बताया कि मड़ुवाडीह थाना और लंका थाने का गिरफ्तार दीपक उर्फ उधारी वांछित था। दीपक उर्फ उधारी के पास से 12 बोर का देशी तमंचा और दाहिने जेब से एक 12 बोर का जिंदा कारतुस बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

चौकी प्रभारी बीएचयू राज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी रमना अजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल अभिषेक यादव, कांस्टेबल सुनिल कुमार, कांस्टेबल सुमित सिंह