प्रफुल्ल नगर लंका में पद्मश्री के.के. त्रिपाठी ने किया आर.एस. डायग्नोस्टिक सेंटर का उद्घाटन, बोले पूर्वांचल के गरीब मरीजों को मिलेगी सहूलियत...
लंका के प्रफुल्ल नगर कॉलोनी स्थित आर एस डायग्नोस्टिक सेंटर का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ केके त्रिपाठी ने फीता काटकर किया इस।
वाराणसी,भदैनी मिरर। लंका के प्रफुल्ल नगर कॉलोनी स्थित आर एस डायग्नोस्टिक सेंटर का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। सेंटर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ केके त्रिपाठी ने फीता काटकर किया इस। अवसर पर डॉ केके त्रिपाठी ने कहा कि बनारस में पूर्वांचल सहित बिहार के जिलों से भी काफी संख्या में मरीज आते हैं जिसमें बहुत से मरीजों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती, आर एस डायग्नोस्टिक सेंटर अपने जांच केंद्र में पूर्वांचल के गरीब मरीजों को पूरी सुविधा देगा। साथ ही उनकी उच्चस्तरीय जांच कर उनके उनके रोगों का निदान करने का शत प्रतिशत प्रयास करेगा।
इस दौरान डायग्नोस्टिक सेंटर की संचालिका डॉ शालिनी जायसवाल ने कहा कि पूर्वांचल के गरीब मरीजों को ध्यान में रखकर ही इस डायग्नोस्टिक सेंटर का स्थापना किया गया है।। इसमें गरीब मरीजों को पूरी सुविधा मिलेगी। डॉ शालिनी जायसवाल एवं अजय कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रामलाल चौरसिया ,श्रीमती उर्मिला चौरसिया, कृष्णकांत झा ,अजय कुमार मिश्र राज नंदिनी दुबे ,गरिमा सिंह, किरण श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।