PIB ने भी शुरु किया मतदाता जागरुकता अभियान, स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा बोलीं-मतदाता है देश का भाग्यविधाता... 

PIB also started voter awareness campaign sweep icon Neelu Mishra said voter is the destiny of the countryPIB ने भी शुरु किया मतदाता जागरुकता अभियान, स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा बोलीं-मतदाता है देश का भाग्यविधाता... 

PIB ने भी शुरु किया मतदाता जागरुकता अभियान, स्वीप आइकॉन नीलू मिश्रा बोलीं-मतदाता है देश का भाग्यविधाता... 

वाराणसी,भदैनी मिरर। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है , मतदान इस लोकतंत्र की बुनियाद है । देश की जनता को अपनी सरकार चुनने का अधिकार है, यही लोकतंत्र की विशेषता है, प्रत्येक मतदाता के मत की एक समानता है । यह लोकतंत्र का पर्व है जिसमें सबकी भागीदारी से इस पर्व की गरिमा बढ़ती है। यह विचार आज क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, भारत सरकार वाराणसी द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की  भारत माता मंदिर से शुरुआत करते हुए अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं वाराणसी स्वीप अभियान की आइकॉन नीलू मिश्रा ने कही। उन्होंने स्टीकर, पम्पलेट और कैप जारी कर चार दिवसीय जागरूकता जन चेतना रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया ।

 जागरूकता अभियान के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ लालजी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से जाति, धर्म, सम्प्रदाय से ऊपर उठकर बिना किसी दबाव, प्रलोभन के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। सबकी भागीदारी से ही हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा । उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की तरफ से मतदान केंद्रों पर दिव्यांगजनो और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा दी जायेगी। जनचेतना रथ सिगरा, महमूरगंज, सोनिया ,लहुराबीर, तेलियाबाग, कबीर चौरा, चौकाघाट, नदेशर, कैन्ट रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, लहरतारा, पूर्वोत्तर रेलवे कॉलोनी, मंडुवाडीह ,लहरतारा महेशपुर, चांदपुर, आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से लोकगीतों के जरिये मतदान की अपील कर रही है । आरओबी लखनऊ के पंजीकृत कलाकार हनुमंत पाल एवं पार्टी ने जंसा में गीतों के माध्यम से मतदान की अपील किया ।