वाराणसी में शुरु हुआ छुट्टा और निराश्रित गोवंशों के लिए कंट्रोल रुम, 24 घंटे दे सकते है 8765957939 पर सूचना...

Control room started for abandoned and destitute cows started in Varanasiवाराणसी में शुरु हुआ छुट्टा और निराश्रित गोवंशों के लिए चालू हुआ कंट्रोल रुम, 24 घंटे दे सकते है 8765957939 पर सूचना...

वाराणसी में शुरु हुआ छुट्टा और निराश्रित गोवंशों के लिए कंट्रोल रुम, 24 घंटे दे सकते है 8765957939 पर सूचना...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जनपद में बढ़ते छुट्टा और निराश्रित गोवंश को गोआश्रय स्थलों पर संरक्षित कराये जाने की व्यवस्था के पर्यवेक्षण कार्य के लिए विकास भवन के चतुर्थ तल पर कक्ष संख्या 409 में कण्ट्रोल रूम की स्थापना की हैं। यह कंट्रोल रुम 24 घंटे कार्य करेगी। कण्ट्रोल रूम में दूरभाष संख्या 8765957939 पर सम्पर्क कर निराश्रित गोवंश की सूचना दी जा सकती है। 

कण्ट्रोल रूम का त्रिलोकी नाथ सिंह चौरसिया, अपर सांख्यिकीय अधिकारी को प्रभारी नामित किया गया है। इसके अलावा कण्ट्रोल रूम को 24 घंटे कार्यान्वित किये जाने हेतु कर्मचारियों की तीन पालियों में ड्यूटी लगाया गया है। जिसके अनुसार अभिषेक कुमार सिंह, पशु चिकित्सालय रामनगर को प्रथम पाली (प्रातः 6.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक), शुभम श्रीवास्तव, च0श्रे0, पशु चिकित्सालय काशी विद्यापीठ को द्वितीय पाली (अपरान्ह 2.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक) तथा मनीष कुमार पटेल, च0श्रे, पशु चिकित्सालय बीएचयू को तृतीय पाली (रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 6.00 बजे तक) हेतु ड्यूटी लगाया गया हैं।