अहिल्याबाई घाट पर गंगा में 2 चचेरे भाईयों सहित 3 युवकों का शव, पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...
गंगा में डूबने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार सुबह भी अहिल्याबाई घाट पर तीन युवकों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकाल दें शिनाख्त करा लिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर सोमवार सुबह 3 युवकों का शव उतराया मिला. सूचना पर पहुंची दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने शव को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया. छानबीन में दशश्वमेध पुलिस ने 2 युवकों की पहचान चचेरे भाईयों के रूप में हुई जबकि एक शव रविवार को जानकी घाट पर डूबे युवक की थी.
दशाश्वमेध थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया की दो शव की छानबीन के दौरान पता चला की प्रियांशु कुमार सिंह (14) और अमन राज सिंह (15) वर्ष निवासी बाराही थाना हुसैनाबाद जनपद पलामू झारखंड के रहने वाले है. जो आपस मे चचेरे भाई हैं. दोनों रविवार को किसी परीक्षा में शामिल होने वाराणसी आए थे. दोनों युवक लंका में अपने रिश्तेदार के यहां रुके थे और कल शाम को घूमने के लिए निकले थे. सम्भावना है कि दोनों किसी घाट पर स्नान के दौरान डूब गए हो और आज उनका शव अहिल्याबाई घाट पर उतराया मिला है। थानाध्यक्ष ने बताया की दोनो युवकों के पिता संजय सिंह और बिपिन बिहारी सिंह आ गए है. शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है.
वहीं तीसरे शव की शिनाख्त योगेश कुमार सोनी (26) निवासी नई बस्ती, कटरा थाना गुरसराय जिला झांसी के रूप में हुई है जो रविवार को भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकीघाट पर स्नान करते वक्त डूब गया था. जिसके शव की तलाश में लगातार पुलिस रेस्क्यू कर रही थी.
संबंधित खबरें - गंगा में डूबने से युवक की मौत: घाट पर स्नान के दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में समां गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी...