बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर DM ने जताई नाराजगी, अफसरों को निर्देश अस्पतालों की सूची तैयार रखें...

बैठक में सफाई व्यवस्था को लेकर DM ने जताई नाराजगी, अफसरों को निर्देश अस्पतालों की सूची तैयार रखें...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और मरीजों की देखभाल के लिए जनपद में बनी टीम-9 के साथ जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने शनिवार को अपने कैम्प कार्यालय में बैठक की। उन्होंने  दवा वितरण, सेनिटाइजेशन, आक्सीजन व्यवस्था के साथ-साथ संभावित तीसरी लहर की चुनौती को देखते हुए अभी से निपटने के लिए तंत्र को मजबूत रखने पर मंथन किया। इस दौरान डीएम ने ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर सफाई व्यवस्था के दिये गये निर्देशों के बावजूद कोई प्रगति नहीं पाए जाने पर गहरी नाराजगी जताई।


कुछ दिन पूर्व डीएम खुद चिरईगांव के नरपरपुर स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर मौके पर स्थिति का जायजा लिया था और उसी समय निर्देश देते हुए टीम भी गठित की थी। समीक्षा के दौरान ही डीएम ने सीएमओ को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर तत्काल सफाई व्यवस्था एवं बायों मेडिकल वेस्ट का निस्तारण सुनिश्चित करायें।
     
      
अस्पतालों में आक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए लिक्विड आक्सीजन प्लांट लगाये गये, बन्द आक्सीजन प्लांट चालू कराये गये, रिफिल हेतु खाली सिलेन्डरों की व्यवस्था की गयी तथा होम आईसोलेशन के लोगों को भी सिलिन्डर उप्लब्ध कराये गये। आक्सीनज से सम्बन्धित उक्त सभी व्यवस्थाओं का सम्पूर्ण विवरण तैयार किया जाए जिसमें एलएमओ की संख्या, आक्सीजन रिफिल प्लांट की संख्या तथा उनकी क्षमता, विभिन्न अस्पतालों व आईसोलेशन के मरीजों को दिये गये सिलिन्डर सहित जहाॅ-जहाॅ भी सिलिन्डर हैं वे सभी वापस मंगाये जाने का निर्देश दिया गया तथा सिलिन्डर रिफिलिग हेतु वेन्डर्स तैयार करने का भी निर्देश दिया गया ताकि आक्सीजन की सम्पूर्ण व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिये प्लान तैयार किया जा सके और भविष्य में आवश्यकता पड़नें पर कोई समस्या न हो।


जिलाधिकारी ने एम्बुलेंस सेवा का सम्पूर्ण डाटा तैयार कराने के लिये एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि किस अस्पताल में कितनी एम्बुलेंस है और उसके ड्राइवर का नाम पता व मोबाईल नम्बर की सूची तैयार करायें इसके अलावा अस्पतालों में मैनपावर की सूची भी तैयार कराने का निर्देश दिया कि किस अस्पताल में कितनें और कौन-कौन मैनपावर लगे है। 


कोविड कन्ट्रोल रूम में प्राप्त हो रही शिकायतों का विवरण कैटेगरी वाइज तैयार कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होनें एसडीएम, विडीयों तथा एमवाईसी की ब्लाक वार टीम बनाकर एक-एक ब्लाक की पीएचसी, सीएचसी के संचालन की रूपरेखा दो दिन में तैयार कराने का निर्देश दिया। अगले सप्ताह सभी सब सेंटर भी ठीक कराये जाने का निर्देश दिया। मिटिग के दौरान उन्होने कहा कि सभी सीएचसी प्रभारी 24 घंटे वहीं पर रहे।


डब्ल्यूएचओ एवं यूनिसेफ के द्वारा एक माईक्रो प्लान तैयार कराये जाने के लिये कहा जिसके माध्यम से ये जानकारी हो सके कि गाॅव में किसी के बिमार होने पर इलाज के लिये तत्काल किसे काल की जा सके जो ग्रामीण माडल पर आधारित हो इसके साथ ही गाॅव की मैपिंग भी कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में नगर आयुक्त, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट, सीएमओ, सम्बन्धित एडीएम सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।