बिहार से बनारस लाकर बेचता था असलहा, लंका पुलिस ने तमंचा संग किया गिरफ्तार...

बिहार से बनारस लाकर बेचता था असलहा, लंका पुलिस ने तमंचा संग किया गिरफ्तार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बिहार से बनारस लाकर तमंचा बेचने वाले विनय कुमार द्विवेदी को चौकी इंचार्ज बीएचयू राजकुमार पांडेय और चौकी इंचार्ज सुंदरपुर सूरज तिवारी ने मुखबीर की सूचना पर करौंदी से नरिया मार्ग पर कैंसर हॉस्पिटल के पास गिरफ्तार कर उसके पास से असलहा बरामद किया है।


 पुलिस गिरफ्त में आये पर विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि वह मूल रुप से चित्रकूट के मानिकपुर चमरौहा का निवासी है। जो रामनगर टेंगरा मोड़ के समीप किराए के मकान में रहता है। पुलिस को सूचना मिली कि विनय इस समय बीएचयू से नरिया होते हुए करौदी की ही तरफ आने वाला है। अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना पर विश्वास कर  कैंसर हास्पिटल के नरिया गेट पर पहुँच कर आड़ लेकर पुलिसकर्मी इंतजार ही कर रहे थे कि मुखबीर ने अपाचे गाड़ी की ओर इशारा किया। जिसके बाद पुलिस ने पकड़कर तलाशी ली तो पहने पैण्ट के बाये फेटे मे एक 315 बोर देशी तमन्चा व पहने पैण्ट के दाहिने जेब मे एक 315 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।  


गिरफ्तार करने वाली टीम


चौकी इंचार्ज बीएचयू राजकुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी सुन्दरपुर सूरज कुमार तिवारी, कांस्टेबल सुमित सिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार , कांस्टेबल अविनाश कुमार, कांस्टेबल शुभम मिश्रा शामिल रहे।