विस्फोटक फेंके जाने की खबर: RSS के शाखा आयोजन के दौरान की घटना, जांच में जुटी पुलिस...

आरएसएस प्रचारक पर बम फेंकने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रचारक ने बताया लगातार फेंके गए तीन बम। वाराणसी पुलिस ने कहा मामले की होगी जांच।

विस्फोटक फेंके जाने की खबर: RSS के शाखा आयोजन के दौरान की घटना, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  सिगरा थाना अंतर्गत पितरकुंडा पोखरे के पास आरएसएस प्रचारक पर बम फेके जाने की सूचना से हड़कंप मंच गया।  राष्ट्रीय सेवक प्रचारक विजय जयसवाल ने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह भी पितरकुंडा पोखरे के पास शाखा का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान पूरब दिशा से किसी प्रकार का विस्फोटक गिरा। एक विस्फोटक गिरने पर उन्होंने उस पर पानी डाल दिया गया ताकि कोई अनहोनी न हो। इसी दौरान वहाँ टहल रही एक महिला ने बताया कि इसके पहले भी वहां एक विस्फोटक आकर गिरा था जिस पर उनका ध्यान नहीं गया था। उसके तुरन्त बाद एक विस्फोटक दीवार के पीछे से फेंका गया जो फट गया। उसके कुछ छर्रे जाकर विजय के हाथ मे भी लगे। विजय ने बताया कि अनहोनी की आशंका से पुलिस को सूचना दी गई। विजय ने आंशका व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है ये सुतली बम या कुछ और हो। 

वहीं मौके पर पहुचे सीओ चेतगंज ने बताया कि राष्ट्रीय सेवक प्रचारक विजय जयसवाल पितरकुंडा पोखरे के पास शाखा का संचालन करते हैं। आज भी संचालन के दौरान उनपर किसी प्रकार का कोई पटाखा या विस्फोटक आकर गिरा। जिससे वह घायल भी हुए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है  और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी देखा जा रहा है।जांच में जो सामने आने के बाद मुकदमा दर्ज कर के कार्यवाई की जाएगी।