मंत्री की जब्त होगी जमानत: प्रदेश प्रवक्ता बोले- बौखलाहट में है अनिल राजभर, ओपी राजभर ने बढ़ाया महत्त्व...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh assembly elections) नजदीक आते ही एक-दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। मऊ जनपद के हलधरपुर में हुए समाजवादी पार्टी (samajavadi party) और सुभासपा की रैली के बाद बलिया से अनिल राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि समाज को बेचने तथा उसके साथ धोखा करने वालों को 2022 के चुनाव में घर नहीं बैठा दिया तो राजनीति करना छोड़ देंगे। अनिल राजभर ने कहा कि गठबंधन का जबाब हम 23 नवंबर को ही मऊ की धरती से ही रैली में देंगे। मंत्री अनिल राजभर को जबाब सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने दिया है।

मंत्री की जब्त होगी जमानत: प्रदेश प्रवक्ता बोले- बौखलाहट में है अनिल राजभर, ओपी राजभर ने बढ़ाया महत्त्व...
सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह।

वाराणसी, भदैनी मिरर। मऊ जनपद के हलधलपुर में समाजवादी पार्टी और सुभासपा के संयुक्त सभा के कुछ ही देर बाद उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री अनिल राजभर ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को समाज बेचने और जनता को धोखा देने वाला बताया। अनिल राजभर के इस बयान पर सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अनिल राजभर भीड़ देखकर बौखलाहट में है। आज वह मंत्री है तो ओमप्रकाश राजभर की ही देन है। ओमप्रकाश राजभर वंचित, पिछड़ा दलितों की आवाज है, आज उनसे कई दलों के लोग जुड़ना चाहते है उनके समर्थकों की भीड़ देखकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर घबराहट है।

राजभर समाज का महत्त्व बढ़ाया

प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि आज से 10-15 वर्ष पूर्व राजभर समाज के लोगों का राजनीति में उतना महत्त्व नहीं दिया जाता था, आज ओमप्रकाश राजभर की देन है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाराज सुहेलदेव और राजभर समाज की बात करने लगे। उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर को रोकने के लिए भाजपा ने अनिल राजभर को प्रमोट की है। अनिल राजभर कहते है कि ओमप्रकाश राजभर को हरवाकर जमानत जब्त करा देंगे तो उन्हें यह याद रखना चाहिए कि तीन महीने बाद वह मंत्री भी नहीं रहेंगे और फिर जनता बताएंगी कौन राजभर समाज का सौदागर है। 

शिवपुर विधानसभा से मंत्री की जब्त होगी जमानत 

सुभासपा समाजवादी पार्टी के गठबंधन पर सुभासपा प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि नवम्बर महीने में वाराणसी में विशाल वंचित पिछड़ा दलित का सगामम महापंचायत होगा। जिसमें यादव, कुर्मी, विश्वकर्मा, राजभर, शाक्य, सैनी, अर्कवंशी, अर्क, आरक, नोनिया, तेली, तमेरा, बार, वियार, बारी, बंजारा, पाल, प्रजापति, कोहार, लोहार, चौहान, निषाद, पासी, माली, केवट, मल्लाह, बिंद, नाई, खंगार , गोंड, बाल्मीकि, अहिरवार, विरार, वनवासी, धीमर गड़रिया, धोबी, कोइरी, डोम बेंनवंसी, पतझर, खटीक, सोनकर, बहेलिया,मुसहर, चमार, विशेष जातियों के वंचित पिछड़े दलित का हक अधिकार दिलाने के लिये सम्मान समारोह होगा। शशिप्रताप सिंह ने बताया कि मऊ की महापंचायत की अपार सफलता पर सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सुभासपा सपा की गठबंधन अटूट है और आगामी विस चुनाव में विवादित मंत्री का जमानत जब्त ही जबाब है।