राजातालाब स्थित एक लॉन में बैठक कर अभिभावकों ने लगाया आरोप- आरटीई एडमिशन के छात्रों से हो रही है अवैध शुल्क वसूली

सोमवार को राजातालाब स्थित सम्पूर्णा लान में आर्थिक अनुसंधान केंद्र के ओर से हिमाद्री ट्रस्ट, आसरा फ़ार चेंज ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित बैठक में क्षेत्रीय अभिभावकों ने आराजीलाईन ब्लाक के चित्तापुर, दीपापुर, बीरभानपुर, कचहरियाँ गाँव स्थित दर्जनों निजी पब्लिक स्कूलों के ऊपर लगाया है.

राजातालाब स्थित एक लॉन में बैठक कर अभिभावकों ने लगाया आरोप- आरटीई एडमिशन के छात्रों से हो रही है अवैध शुल्क वसूली

वाराणसी, भदैनी मिरर। राजातालाब में राइट-टू-एजुकेशन के तहत प्रवेश पाने वाले छात्रों से शुल्क वसूली की जा रही है. इस आशय का आरोप सोमवार को राजातालाब स्थित सम्पूर्णा लान में आर्थिक अनुसंधान केंद्र के ओर से हिमाद्री ट्रस्ट, आसरा फ़ार चेंज ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित बैठक में क्षेत्रीय अभिभावकों ने आराजीलाईन ब्लाक के चित्तापुर, दीपापुर, बीरभानपुर, कचहरियाँ गाँव स्थित दर्जनों निजी पब्लिक स्कूलों के ऊपर लगाया है. जबकि शासन की ओर से निजी स्कूलों को इन बच्चों से कोई शुल्क न लेने का निर्देश है। इसके बावजूद कई विद्यालय इन बच्चों के अभिभावकों से विभिन्न मदों में शुल्क वसूल रहे हैं.

कुछ अभिभावकों ने कई बार इसकी शिकायत शिक्षाधिकारियों से भी की है. लेकिन आजतक कुछ नहीं होने से आक्रोशित अभिभावकों ने 72 घंटे के अंदर समाधान नहीं होने पर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन शिक्षाधिकारी को सौंपेंगे ऐसे विद्यालयों के खिलाफ आरटीई एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की है.