नगर आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, घाटों पर फैल रहे गंदे पानी को देखकर नाली ठीक करवाने का दिया निर्देश...

नगर आयुक्त शिपु गिरी ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अस्सी घाट, जैन घाट, भदैनी घाट आदि घाटों के साफ सफाई, घाटों के किनारे पेड़ लगाए गए गमले, साइनेज बोर्ड, घाटों पर लगाए गए डस्टबिन आदि कार्यों का निरीक्षण किया.

नगर आयुक्त ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, घाटों पर फैल रहे गंदे पानी को देखकर नाली ठीक करवाने का दिया निर्देश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। नगर आयुक्त शिपु गिरी ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान वह अस्सी घाट, जैन घाट, भदैनी घाट आदि घाटों के साफ सफाई, घाटों के किनारे पेड़ लगाए गए गमले, साइनेज बोर्ड, घाटों पर लगाए गए डस्टबिन आदि कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्सी घाट सुबह-ए- बनारस के दीवार के पास लगाए गए यूरिनल डायरेक्शन बोर्ड को खुले स्थान सीढ़ियों (विजिबल जगह) के पास लगाए जाने के निर्देश दिए गए. नागरिकों एवं पर्यटकों को सौलियत मिल सके जिससे कोई असुविधा का सामना न करना पड़े.

नगर आयुक्त ने अस्सी घाट में शौचालय के पास पिज़्ज़रिया रेस्टोरेंट की तरफ घाट की सीढ़ियों नालियों का पानी नालियों से रिस कर घाटों के पाथवे पर फैल रहें हैं को तत्काल नाली ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे वहां के लोगों एवम् आने वाले पर्यटको/आगंतुकों को असुविधा का सामना ना करना पड़े एवं घाटों की सुंदरता बनी रहे.

इसी क्रम में अस्सी घाट के बगल मे Boat Pool 7up NU Ncc के पास फिक्स डस्टबिन घाट के सीढ़ियों के बिल्कुल किनारे फिक्स किए गए हैं जिसे पाथवे के सीढ़ियों पर डस्ट बिन लगाए जाने के निर्देश दिए गए। जिससे घाटों पर घूमने वाले लोगों को सौलियत मिल सके । असुविधा का सामना भी नहीं करना पड़ेगा एवं घाटों को भी साफ रखे जाने में मदद होगी।

घाट किनारे लगाए गए सभी साइनेज बोर्ड एक ही साइड से लिखा एवं दिशा सूचक बनाए गए हैं दोनो साइड लिखवाए जाने एवं दिशा सूचक बनाए जाने के निर्देश दिए गए. इससे घाटों के लोगों/पर्यटकों को सही दिशा मिलेगी. जैन घाट पर घाट के पाथवे पर बीच में ही अनयूज गाडर फिक्स किया गया है जो आने जाने वाले लोगो को ठोकर का सामना करना पड़ता है को तत्काल हटाए जाने के निर्देश सी.जी.एम. स्मार्ट सिटी को दिए गए.

शहर के गंगा घाटों पर पेड़ लगे गमले रखवाए गए हैं समय - समय पर गमलों में पानी डाले जाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे गर्मी के धूप से बचाया जा सके. भदैनी घाट स्थित भदैनी रा- वाटर के पास स्लोप बने हुए हैं उक्त स्थान पर आवश्यकता अनुसार प्लांटेशन का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए जिससे घाटों की सुंदरता और निखर कर लोगों को दिखे. इसी प्रकार सभी घाटों पर रिक्त स्थान चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार प्लांटेशन का कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए इससे वातावरण के साथ घाट की सुंदरता भी बढ़ेगी.
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव राय, जोनल अधिकारी  कंडारकर कमल किशोर आदि लोग उपस्थित थे.