25 जनवरी को कार्यालयाध्यक्ष दिलवाएं मतदाता शपथ: DM बोले सम्मानित होंगे BLO, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को रिटर्निंग अफसरों को निर्देश...

Get the voter oath administered by the head of the office on January 25 DM said BLO will be honored25 जनवरी को कार्यालयाध्यक्ष दिलवाएं मतदाता शपथ: DM बोले सम्मानित होंगे BLO, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को रिटर्निंग अफसरों को निर्देश...

25 जनवरी को कार्यालयाध्यक्ष दिलवाएं मतदाता शपथ: DM बोले सम्मानित होंगे BLO, मतदान प्रतिशत बढ़ाने को रिटर्निंग अफसरों को निर्देश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को कैम्प कार्यालय सभागार में एक बैठक आयोजित की। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि आगामी 25 जनवरी को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" मनाया जाएगा। इस अवसर पर जनपद स्तर व तहसील, महाविद्यालय एवं अन्य स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभागार के आधी क्षमता से उपलब्ध लोगों के बीच किए जायेंगे, ताकि सोशल डिस्टेन्सिंग मेनटेन रहे। सभी लोग मास्क का प्रयोग करेंगे। 

सम्मानित किए जाएंगे BLO
जिलाधिकारी ने बताया की मतदाता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में कार्यालयाध्यक्ष अपने कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलवायेंगे। तहसील में मतदाता शपथ के बाद पुनरीक्षण अभियान में अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ सम्मानित किए जायेंगे। इसी प्रकार कोटेदार, पंचायत सहायक, आगनबाडी कार्यक्रत्री, सहायिका, रोजगार सेवक को उनके विभागीय अधिकारी मतदाता शपथ दिलायेंगे। प्रत्येक बूथ पर बीएलओ सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए लोगों को मतदाता शपथ दिलायेंगे।

नए मतदाताओं को खोजकर भरवाएंगे फॉर्म

जिलाधिकारी ने बताया कि 25 तारीख को प्रत्येक बूथ पर 
बीएलओ द्वारा फार्म 06 विशेष रुप से भरवाया जाएगा। इसी दिन बीएलओ द्वारा एपिक कार्ड और मतदाता पर्चियां भी बांटी जाएंगी। छूटे हुए प्रत्येक नए मतदाताओं को खोज कर फार्म-6 भरवाया जाएगा। 18 प्लस नये मतदाताओं को उनके नये इपिक के साथ शपथ भी दिलायी जायेंगी। प्रत्येक महत्वपूर्ण स्थानों पर ईवीएम का डेमोंसट्रेशन कराया जाए। राजकीय लाइब्रेरी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, राशन की दुकानों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों  पर जहां मतदाताओं का आना जाना हो, वहां  ईवीएम डेमोंसट्रेशन करवाया जाए। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र, युवक मंगल दल, सिविल डिफेंस, युवा खिलाड़ी, सम्मानित नागरिकगण, युवा वोटर व महिला वोटर सभी की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा कि सभी आर0ओ0 अपने विधानसभा में कम वोट वाले बूथो पर मतदान बढ़ाने के लिए कार्य योजना बनाकर उसको अमल में लाएं। 

कम मतदान वाले बूथों पर करें भ्रमण

जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्रों में कम मतदान वाले बूथो का भ्रमण करेंगे और वहां का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आदि आयोजित करेंगे। सभी संबंधित अधिकारी अपने- अपने विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सारी प्रचार सामग्री जल्द से जल्द छपवा लिया जाए और उनका वितरण भी शुरू किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि बसों एवं नांव में भी मतदान से संबंधित स्टीकर चिपका कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जाए। "मतदान अवश्य करें" का स्लोगन लिखाकर स्टीकर चिपकाया जाए। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों को कराने का एकमात्र उद्देश्य अधिक से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने सभी रिटर्निंग ऑफिसर  को कम मतदान वाले बूथो एवं क्रिटिकल बूथों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।