संगीत समारोह के तीसरे दिन हनुमत दरबार में गायन-वादन-नृत्य की होगी 8 प्रस्तुतियां, देख लें लिस्ट...

On the third day of the music festival, there will be 8 performances of singing-playing-dance in the Hanumat darbar. संकट मोचन संगीत समारोह के दौरान हनुमत दरबार में तीसरी निशा में गायन वादन नृत्य की त्रिवेणी बहेगी।

संगीत समारोह के तीसरे दिन हनुमत दरबार में गायन-वादन-नृत्य की होगी 8 प्रस्तुतियां, देख लें लिस्ट...

वाराणसी,भदैनी मिरर। संकटमोचन संगीत समारोह जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे संगीतप्रेमियों में अपने पसंदीदा कलाकार को हनुमत दरबार की अंगनाई में बैठकर सुनने की ललक बढ़ती जा रही है। दो दिनों में एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकारों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। ख्यात भजन गायक अनूप जलोटा और शिवमणि को सुनने को युवा बेताब रहे।

वहीं, संगीत साधना कर रहे कलाकार और संगीत की शिक्षा ले रहे भावी कलाकारों के लिए यह दरबार वह अवसर देता है जहां आप बिना एक रुपया खर्च किए बड़े से बड़े कलाकारों को सुन और देख पाते है। प्रत्येक छह दिनों तक शाम की आरती के समापन के बाद से अगले दिन सुबह आरती तक निरंतर चलने वाले इस कार्यक्रम में तीसरी निशा में भी 8 कलाकार अपनी भावांजलि भेंट करेंगे। तीसरी निशा में गायन-वादन-नृत्य की त्रिवेणी बहेंगी।

यह है तीसरी निशा की सूची