विश्वनाथ मंदिर में बनेगा तिरुपति मंदिर के तर्ज पर प्रसाद, मुख्य सचिव ने बैठक में कहा - महाशिवरात्रि पर न हो श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत... 

उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्य सचिव (Chief Secretary) दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने रविवार को काशी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर तिरुपति बालाजी मंदिर के तर्ज पर विश्वनाथ मंदिर में भी प्रसाद बनवाने के निर्देश दिए.

विश्वनाथ मंदिर में बनेगा तिरुपति मंदिर के तर्ज पर प्रसाद, मुख्य सचिव ने बैठक में कहा - महाशिवरात्रि पर न हो श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत... 
अफसरों संग बैठक करते प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद मिश्रा।

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा रविवार की दोपहर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने दर्शन पूजन करने के पश्चात मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्य सचिव करीब 3 बजे श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे इसके बाद वह गर्भगृह में जाकर बाबा का षोडशोपचार पूजन किया. पूजन के पश्चात मुख्य सचिव ने  भवनों का निरीक्षण करते हुए गंगा घाट तक गए. जहां उन्होंने मां गंगा को प्रणाम किया.

निरीक्षण के पश्चात मुख्य सचिव ने अधिकारियों संग बैठक की. जिसमें उन्होंने मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की. बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मंदिर की व्यवस्था में के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि अधिकतर भवनों का टेंडर हो चुका है जल्द ही धाम के सभी भवनों का उपयोग शुरू हो जाएगा. इस दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने आगामी महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव को जानकारी दी. मुख्य सचिव ने कहा की महाशिवरात्रि पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे. मुख्य सचिव ने कहा कि तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर विश्वनाथ धाम का भी एक अपना प्रसाद तैयार कराया जाए. उस प्रसाद का स्वाद उस प्रसाद की गुणवत्ता और उस प्रसाद को बनाने में उपयोग होने वाली सामग्री भी प्रसाद परंपराओं से जुड़ी हो. इस पर मंडलायुक्त ने जल्द ही इस कार्य को पूर्ण करने के लिए कहा. बैठक में जिलाधिकारी श्री एस राजा लिंगम, एडीजी वाराणसी जोन राम कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे.