टप्पेबाजी मामलें में 4 संदिग्धों की फोटो जारी: किसी होटल में रुकें हो तो तत्काल दें पुलिस को जानकारी, आम जनमानस से यही अपील...

Photo of 4 suspects released in scuffle case. If you stay in a hotel, immediately inform the police, this is the appeal to the general public. चौक के कबीरचौरा पर गुरुवार (24 मार्च) की सुबह गाजीपुर के किराना व्यापारी से हुई 8 लाख की टप्पेबाजी मामलें में पुलिस ने 4 संदिग्धों की तस्वीरें साझा की है. पुलिस ने मोबाइल नंबर जारी कर सूचना देने की अपील भी की है.

टप्पेबाजी मामलें में 4 संदिग्धों की फोटो जारी: किसी होटल में रुकें हो तो तत्काल दें पुलिस को जानकारी, आम जनमानस से यही अपील...
पुलिस द्वारा जारी 2 बाइक पर 4 संदिग्ध (घेरे में)।

वाराणसी, भदैनी मिरर। चेकिंग के नाम पर गाजीपुर के दिलदार नगर से आये व्यापारी तबरेज अहमद से 8 लाख की हुई टप्पेबाजी मामले में पुलिस ने 4 संदिग्धों की तस्वीर जारी की है। चौक पुलिस और क्राइम ब्रांच की अलग-अलग 4 टीमें घटना के खुलासे में जुटी है। उच्चाधिकारी लगातार घटना के यथाशीघ्र अनावरण में जुटे है, उधर सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की भी पुलिस मदद ले रही है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संदिग्धों का पता लगाने में जुटी है।

जानकारी हो तो तत्काल दें सूचना

पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने भदैनी मिरर से बातचीत में बताया कि पुलिस टीमें लगा दी गई है। घटना का शीघ्र अनावरण भी हो जाएगा, टप्पेबाजी की घटना के पुराने रिकार्ड्स को भी खंगाला जा रहा है। सीपी ने होटल व्यापारियों से अपील करते हुए  कहा है कि यदि यह संदिग्ध उनके यहां रुके हो तो 9454404383, 9454404402 नंबर पर पुलिस को तत्काल सूचना दें। उन्होंने आम जनमानस से भी यह अपील की है कि यदि आम जनता के पास भी कोई लाभप्रद जानकारी हो तो वह पुलिस से साझा करें। 

सुबह हुई थी कबीरचौरा पर घटना

गाजीपुर से आये पीड़ित व्यापारी।

गाजीपुर के दिलदार नगर के किराना कारोबारी तबरेज अहमद आज वाराणसी में खरीदारी करने के लिए 14 लाख रुपए ले कर आये थे। गोला दीनानाथ में व्यापारी ने 5 लाख का भुगतान किया। व्यापारी गोला दीनानाथ से कबीरचौरा तक पैदल आया, और वहां से ऑटो पकड़कर बेनियाबाग के लिए निकला। व्यापारी के मुताबिक दो लोग दौड़ते हुए आए और उसके हाथों को रुकवा दिया। व्यापारी से दोनों बदमाशों ने कहा कि तुम को आवाज दे रहे थे सुनाई नहीं दे रहा था। बैग में क्या रखे हुए हो? व्यापारी से दोनों ने नाम पूछते हुए बैग चेक करने लगे। आरोप है कि एक ने व्यापारी को थप्पड़ भी मारा। इसी बीच बैग में रखें 9 लाख में से 8 लाख रुपये दोनों लेकर भाग निकले। जिसके बाद व्यापारी ऑटो से उतरकर पीछा भी किया। जिसके बाद उसने कंट्रोल रुम (112) पर घटना की सूचना दी।

यह भी पढ़े- चेकिंग के नाम पर व्यापारी से 8 लाख की टप्पेबाजी, ऑटो रुकवाकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम...