विश्वनाथ धाम में फिल्माया गया फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर-आलिया की झलक पाने को बेताब दिखे लोग...

Film 'Brahmastra' filmed in Vishwanath Dham, people eager to get a glimpse of Ranbir-Alia. श्री काशी विश्वनाथ धाम में फिल्म ब्रह्मास्त्र का फिल्मांकन हुआ. विश्वनाथ धाम में लाइट साउंड कैमरा और एक्शन गूंजा तो रणवीर और आलिया की झलक पाने को जनता बेताब दिखी.

विश्वनाथ धाम में फिल्माया गया फ़िल्म 'ब्रह्मास्त्र', रणबीर-आलिया की झलक पाने को बेताब दिखे लोग...
श्री काशी विश्वनाथ धाम में अभिनेता रणवीर और अभिनेत्री आलिया भट्ट।

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में गुरुवार को लाइट, कैमरा, साउंड और एक्शन गूंजता रहा। बाबा का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु भी जिधर से आवाज आई, उधर की ओर दौड़ पड़े। दरअसल, गुरुवार की दोपहर में हिंदी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग का हिस्सा विश्वनाथ धाम में फिल्माया गया। फ़िल्म ने कलाकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के मन्दिर में आने की जानकारी होते ही लोगों की भीड़ दरबार मे शूटिंग स्थल पर देखी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच फ़िल्म का हिस्सा धाम में फिल्माया गया। इस दौरान मंदिर परिक्षेत्र में लाइट, कैमरा, साउंड और एक्शन गूंजता रहा। इससे पूर्व सुबह ही पूरी यूनिट धाम में पहुंच गई थी। दोपहर तक शूटिंग किया गया। इस दौरान बाबा के दर्शन-पूजन का सीन फिल्माया गया। रणबीर-आलिया ने धाम के ताड़केश्वर मन्दिर में पूजन-अर्चन किया। इसको शूट किया गया। करीब ढाई से तीन घण्टे की शूटिंग करने के बाद यूनिट मंदिर से रवाना हो गई। इस दौरान दोनों सीने स्टार की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। भीड़ नियंत्रण करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 

शूटिंग समाप्त करने के बाद रणबीर-आलिया सहित पूरे यूनिट ने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से साथ सेल्फी भी खिंचवाई। दिन भर भीषण गर्मी में शूटिंग की प्रक्रिया को कैद करके अंतिम तौर पर फ‍िल्‍म को फाइनल करते पूरी टीम मेहनत करने के बाद शाम को होटल वापस लौट गई। इससे पूर्व बुधवार को दिनभर काशी की गलियों और शाम को गंगा के तट पर स्थित राजा चेतसिंह घाट पर फ़िल्म की शूटिंग हुई। दिनभर पंचगंगा घाट, रामघाट और गणेश घाट की गलियां कैमरा, लाइट, साइलेंट, एक्‍शन और ओके जैसे शब्दों से गूंजते रहे। इस दौरान विभिन्न दृश्यों में रणबीर और आलिया फ‍िल्म के एक गाने की शूटिंग करते रहे। घाट पर गंगा आरती के दृश्यांकन को कैमरे में कैद किया गया। दृश्य के मुताबिक घाट पर लोग चलते, भागते और मस्ती करते भी दिखाई दिए।