#Photos: संघ प्रमुख ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में नवाया शीश, क्रूज से देखीं गंगा आरती, निहारी धाम की भव्यता...

The Sangh chief visited the court of Baba Vishwanath, saw the Ganga Aarti from the cruise, the grandeur of Nihari Dham. संघ प्रमुख मोहन भागवत अपने पांच दिवसीय दौरे पर काशी में है. दौरे के दूसरे दिन उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में शीश नवाया और विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती देखी.

#Photos: संघ प्रमुख ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में नवाया शीश, क्रूज से देखीं गंगा आरती, निहारी धाम की भव्यता...

वाराणसी,भदैनी मिरर। पांच दिवसीय काशी दौरे पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट के सामने क्रूज पर खड़े होकर गंगा आरती देखी। इस दौरान उन्होंने दोनों हाथ जोड़ कर जीवनदायिनी गंगा को प्रणाम किया। इसके बाद वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। दर्शन-पूजन के बाद वह वापस लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र के लिए लौट गए।

सरसंघचालक मोहन भागवत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विश्व संवाद केंद्र से रविदास घाट पहुंचे। रविदास घाट पर वह स्वामी विवेकानंद क्रूज पर सवार होकर दशाश्वमेध घाट के लिए रवाना हुए। सरसंघचालक की सुरक्षा व्यवस्था के कारण आमजन को दशाश्वमेध घाट पर परेशानी न हो इसलिए उन्होंने क्रूज से ही गंगा आरती देखी और भक्ति भाव में डूबे नजर आए। 

वहां से वह क्रूज द्वारा ललिता घाट पहुंचे। संघ प्रमुख मोहन भागवत का मंदिर के अर्चकों ने गंगा द्वार पर मंत्रोंच्चार के साथ स्वागत किया। बाबा का दिव्य धाम निहारने के बाद उन्होंने गर्भ गृह में श्री काशी विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन अर्चन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। मंदिर के आस पास उनके प्रशंसकों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। काशी विश्वनाथ दरबार में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का मंत्रोचार के बीच वैदिक ब्राह्मणों ने स्वागत किया। इसके पश्चात आरएसएस प्रमुख काशी विश्वनाथ धाम में बने मल्टीपरपज हाल, वाराणसी गैलरी, सिटी म्यूजियम, वीविंग गैलरी सहित कई भवनों को देखा। जब मंदिर चौक में पहुंचे तब उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम  को देखकर कहा कि बाबा का दरबार अब भव्य एवं अलौकिक हो गया है। बेहतरीन लाइटिंग की वजह से धरती से लेकर आसमान तक विश्वनाथ जी की आभा फैल रही है। इसके बाद आरएसएस प्रमुख सप्त ऋषि आरती में पहुंचे जहां उन्होंने बाबा की भव्य आरती देखी। आरती के पश्चात उन्होंने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया और विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की। दर्शन पूजन के पश्चात मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आरएसएस के पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित रहे।

कल से शुरू होगी बैठक

सरसंघचालक मोहन भागवत शुक्रवार को काशी प्रांत के प्रचारकों के साथ दो सत्र में बैठक करेंगे। शनिवार की सुबह पूर्व प्रांत के संगठन श्रेणी (बौद्धिक शिक्षण प्रमुख व प्रांत व्यवस्था प्रमुख) और दोपहर बाद जागरण श्रेणी (प्रांत संपर्क प्रमुख, प्रांत सेवा प्रमुख व प्रांत प्रचार प्रमुख) के साथ बैठक करेंगे। रविवार को बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में कुटुंब स्नेह मिलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह वाराणसी से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।