बंदियों से मिल सकेंगे परिजन:कोविड़ के चलते लगाया गया प्रतिबंध हटाया गया, लेकिन पालन करना होगा यह नियम...
Relatives will be able to meet the prisoners The ban imposed due to Kovid has been removedबंदियों से मिल सकेंगे परिजन:कोविड़ के चलते लगाया गया प्रतिबंध हटाया गया, लेकिन पालन करना होगा यह नियम...
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश की कारागारों में निरुद्ध बन्दियों की उनके परिजनों से मुलाकात पर लगाई गयी रोक को शासन द्वारा पुनः बहाल कर दिया गया है। इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए जिला कारागार के अधीक्षक ए.के. सक्सेना ने बताया कि कारागार में निरुद्ध बन्दियों की उनके परिजनों से मुलाकात कराये जाने की स्वीकृति शासन द्वारा शर्तों के अधीन दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बन्दी की एक सप्ताह में एक ही व्यक्ति से मुलाकात कराई जायेगी।
मुलाकात हेतु आने वाले परिजनों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। बन्दियों से मिलने आने वाले व्यक्ति को दोनों कोरोना टीका लगा होने का प्रमाण-पत्र या उनके पास मुलाकात से 72 घण्टे पहले का आरटीपीसीआर कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगा।