न्यू एम्बिशन ट्यूटोरियल के छात्रों ने यूपी बोर्ड में फहराया परचम, शिक्षकों को दिया श्रेय...
वाराणसी,भदैनी मिरर। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के शनिवार को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में न्यू एंबीशन ट्यूटोरियल का शत–प्रतिशत परिणाम रहा। कोचिंग के डायरेक्टर मनीष मिश्रा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए बताया की कक्षा 12 में अंशिका यादव ने 82%प्रतिशत अंक, बृजेश पटेल ने 82% अंक, लवली वर्मा ने 81.6% अंक, व दीपिका यादव ने 80.20% अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
वहीं कक्षा 10 में हरिओम ने 86.6% अंक, अफजल ने 84.5% अंक, मानस कुशवाहा ने 85.33% अंक, दीपिका पाठक ने 83.16% अंक, रितिका पाठक ने 83.16% अंक, रितिका पटका ने 82.16% अंक, अंजली दुबे ने 82.50% अंक, रितिका मोदनवाल ने 80.50% अंक, कुमकुम ने 82% अंक, प्रगति यादव ने 80.6% अंक, हनी सोनकर ने 80.5% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। उन्होंने छात्रों की सफलता के लिए कोचिग के शिक्षकों को श्रेय देते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।