तोड़फोड़ और हिंसा में दर्ज हुए 9 मुकदमें: 57 उपद्रवी हुए चिन्हित, क्षतिपूर्ति कराएगी पुलिस...

सैन्य भर्ती परीक्षा की नई योजना अग्निवीर के विरोध में हुई तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 9 मुकदमें पंजीकृत कर लिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 57 अन्य उपद्रवियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है.

तोड़फोड़ और हिंसा में दर्ज हुए 9 मुकदमें: 57 उपद्रवी हुए चिन्हित, क्षतिपूर्ति कराएगी पुलिस...
पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश

वाराणसी,भदैनी मिरर। सैन्य भर्ती परीक्षा की नई योजना अग्निवीर के विरोध में हुई तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 9 मुकदमें पंजीकृत कर लिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने 27 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 57 अन्य उपद्रवियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. पुलिस कमिश्नर ने बताया की उपद्रवियों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी.

कोचिंग संचालकों की भी होगी जिम्मेदारी

सीपी ए. सतीश गणेश ने बताया की कमिश्नरेट क्षेत्र में कुल 8 कोचिंग है जो सेना भर्ती की तैयारी करवाती है. पुलिस सबको नोटिस दे रही है और उनकी भी जिम्मेदारी तय की जा रही है. कोचिंग संचालकों से अपील करवाई जा रही है छात्र पहले अग्निवीर' योजना को समझे, यदि फिर भी समझ नहीं आता है तो वह अपना विरोध लोकतांत्रिक ढंग से करें. हिंसा करने वालों को कत्तई बख्शा नहीं जाएगा.

ट्रिब्यूनल से करवाई जायेगी क्षति-पूर्ति

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान का आकलन चल रहा है. इसकी क्षति पूर्ति की कार्यवाही ट्रिब्यूनल के माध्यम से कराया जायेगा. सेना भर्ती के कोचिंग संचालकों को कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं अगर हिंसा हुई तो इनकी भी जिम्मेदारी तय की जायेगी. जिन उपद्रवियों के नाम आ गए हैं उसकी संकलित सूची सेना भर्ती कार्यालय को प्रेषित किया जाएगा. उपद्रवियों को उकसाने वाले तत्वों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी.