घाट को बना रखा था मयखाना, एडिशनल सीपी ने भेजा थाना...

घाट पर फूट पेट्रोलिंग कर एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सुभाष चंद्र दूबे रविवार को शराबियों और नशेड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने खुद 4 लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा और थाने पर भेजा.

घाट को बना रखा था मयखाना, एडिशनल सीपी ने भेजा थाना...
घाट पर युवाओं को नशा न करने के लिए जागरूक किया.

वाराणसी,भदैनी मिरर। लगातार कुछ दिनों से अस्सी घाट (भेलूपुर) को शाम होते ही कुछ शराबियों ने मयखाना बना लिया था. समय-समय पर इसकी सूचना अस्सी चौकी इंचार्ज को स्थानीय लोग करते रहे लेकिन लापरवाही के कारण इसको नजरंदाज किया जा रहा था. यह सच्चाई तब उजागर हो गई जब एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सुभाष चन्द्र दूबे बिना किसी को बताए घाट पर फूट पेट्रोलिंग करने निकल पड़े.

स्थानीय थाने को बिना किसी सूचना के एडिशनल सीपी जब पैदल गश्त पर निकले तब मंत्रोचार के बीच रोज की भांति गंगा आरती चल रही थी. इस दौरान वह घाट के दुकानदारों से बातचीत कर पूछा तो किसी ने घाट पर शराबियों की कहानी बता दी. जिसके बाद उन्होंने तत्काल अभियान छेड़ दिया.

घाट पर बैठे युवाओं को किया जागरूक

एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सुभाष चन्द्र दूबे ने बताया की सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान करना अपराध है. शिकायत मिलने पर जब हमनें तत्काल अभियान छेड़ा तो 4 लोग शराब पीते पाए गए. उन्हे तत्काल थाने भेजवाते हुए विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है. इसी अभियान के क्रम में अन्य युवाओं को जागरूक भी किया गया है. उन्होंने कहा है की अब समय-समय पर घाट पर अभियान चलाया जाएगा ताकि जिससे सार्वजनिक स्थलों पर मदिरापान करने वालों पर रोक लगे.