अग्निवीर प्रदर्शन: कमिश्नरेट पुलिस ने शाम 4 बजे तक इस रुट पर लागू किया है डायवर्जन, पढ़ ले यह जरूरी खबर...

आदमी वीर प्रदर्शन को लेकर सोमवार को अलर्ट जारी किया गया है. कमिश्नरेट यातायात पुलिस ने कैंट रेलवे स्टेशन और रोडवेज क्षेत्र में सभी प्रकार के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है. यह प्रतिबंध शाम 4 बजे तक लागू रहेगा.

अग्निवीर प्रदर्शन: कमिश्नरेट पुलिस ने शाम 4 बजे तक इस रुट पर लागू किया है डायवर्जन, पढ़ ले यह जरूरी खबर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। अग्निपथ योजना के खिलाफ चल रहे देश भर में आंदोलन को लेकर सोमवार को कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर शहर में घूसने वाले मार्गों पर सुबह 5 बजे से फोर्स की तैनाती की गई है. वहीं, यातायात पुलिस ने सोमवार शाम 4 बजे तक कैंट पर आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन लागू किया है.

एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पूरी ने अपील करते हुए कहा है की शांति व्यवस्था एवं यातायात के सुगम संचालन के लिए रोडवेज से कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सभी प्रकार के ऑटो, ई-रिक्शा, सवारी बसें एवं अन्य सवारी गाड़ियों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी अनुरोध करती है कि निर्धारित डायवर्जन प्लान का पालन करते हुये अन्य वैकल्पिक मार्गो से अपने गंतव्य को जायें, जिससे अनावश्यक रूप से आपको किसी समस्या का समना ना करना पड़ सके. 

  • रोडवेज से कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को अंध्रापुल चौराहा से मरीमाई या नंदेसर की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  • कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को धर्मशाला तिराहे से लहरतारा या इंगलिशिया लाइन के तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  •  कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को मालगोदाम तिराहा से लहरतारा या इंगलिशिया लाइन के तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
  • कैंट रेलवे स्टेशन कैंटोमेंट क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को इंडिया होटल चौराहा से कैंटोमेंट क्षेत्र के तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।