#Photos अग्निपथ के विरोध में भारत बंद विफल करने की देखें पुलिस की तैयारी, स्टेशन से लेकर रोडवेज और बार्डर पर चौकसी... 

सोमवार को भारत बंद के आव्हान पर कमिश्नरेट पुलिस और रेलवे प्रशासन पूरी तरह चौकस है. दो दिन पूर्व हुए हिंसा और उपद्रव की स्थिति न बने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.

#Photos अग्निपथ के विरोध में भारत बंद विफल करने की देखें पुलिस की तैयारी, स्टेशन से लेकर रोडवेज और बार्डर पर चौकसी... 
स्टेशन पर पुलिस की चौकसी.

वाराणसी,भदैनी मिरर। दो दिन पहले वाराणसी में हुए अग्निपथ को लेकर हुए विरोध के बाद 20 जून को भारत बंद के आव्हान पर सोमवार सुबह से ही कमिश्नरेट पुलिस और रेलवे प्रशासन सतर्क है. सुबह पांच बजे से ही शहर में प्रवेश करने वाले मार्गों रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, हाइवे व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है. वहीं, स्टेशनों पर ट्रेनों को रोककर जांच की जा रही है और स्टेशनों पर उतरे लोगों से कहा से आ रहे और कहा तक जाना है, यात्रा का मकसद क्या है इसकी जानकारी ली जा रही है.

उधर, सुबह से ही पुलिस ने दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास कर लिया है. सभी ड्यूटी प्वाइंट्स को थाना प्रभारी चेक कर रहे है. बाहर से आने वाली बसों की निगरानी की जा रही है. जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा ने मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है ताकि छात्रों का ज्ञापन गांव-गांव जाकर लिया जा सके.

संबंधित खबरें - तोड़फोड़ और हिंसा में दर्ज हुए 9 मुकदमें: 57 उपद्रवी हुए चिन्हित, क्षतिपूर्ति कराएगी पुलिस...

बातचीत कर समझाएंगे

पुलिस कमिश्नर ने कहा की लोकल इंटेलिजेंस ब्यूरो (LIU) को अलर्ट पर रखा गया है, तैयारियां मुकम्मल है. हमारा प्रयास होगा युवाओं को बातचीत से समझाया जाए लेकिन वह कानून हाथ में लेने की कोशिश करेंगे और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान करेंगे तो पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी. कमिश्नरेट सीमा के प्रवेश द्वार पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है, जो सभी बाहरी भारी वाहनों की निगरानी कर रही है.