कार पर गिरा पुराने मकान का छज्जा, घायलों को पुलिस ने कराया भर्ती... 

नक्खीघाट पर पुराने मकान का मलबा भरभराकर कार पर जा गिरा. घटना में कई लोग घायल हो गए है. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

कार पर गिरा पुराने मकान का छज्जा, घायलों को पुलिस ने कराया भर्ती... 
नक्खीघाट पर मलबा गिरने से पलटी आई10 कार.

वाराणसी,भदैनी मिरर। भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह नक्खीघाट पर बड़ा हादसा हो गया. पुराने मकान को रिपेयर करने के दौरान छज्जा आई10 कार पर आ गिरी जिसमें चार लोग घायल हो गए. वहीं रिपेयर कर रहे मजदूर भी घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर जैतपुरा प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.

इलाज के लिए जा रहे थे कैंसर अस्पताल

नदोय थाना सिंधोरा निवासी दीपू ने बताया की वह आई10 से अपने भाई आलोक कुमार राय को इलाज के लिए लहरतारा कैंसर अस्पताल ले जा रहा था. आलोक कुमार कैंसर के मरीज है. गाड़ी में दीपू की भाभी सोनी व वीरेंद्र कुमार भी थे. जैसे ही वह नक्खिघाट पहुंचे ऊपर से मकान का मलबा सीधे गाड़ी पर आ गिरा. जिसमे अन्य को अंदरूनी चोटें आई जबकि सोनी और बिरेंद्र को गंभीर चोटे आई है. जिनको कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में कुछ मजदूरों को भी चोटे आई है. 

चोटिल लोगो को कराया अस्पताल में भर्ती

जैतपुरा प्रभारी निरीक्षक ने बताया की नक्खिघाट निवासी पंचम सोनकर के तीन पुत्रों प्रदीप, संतोष और हजारी का सड़क किनारे पुराना मकान है. जिसके रिपेयरिंग का काम चल रहा था. रविवार की रात हुई बारिश में वह कमजोर होकर सोमवार को काम करने के दौरान अचानक भरभराकर गिर पड़ा. मलबा सीधे कार पर गिरा है, जिसमें एक महिला और एक पुरुष को गंभीर चोट आई है बाकियों को प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने छोड़ दिया है. घायलों का उपचार जारी है.