गंगा में डूबती 2 जिंदगियों को एनडीआरएफ ने बचाया, नई दिल्ली से आए थे दोनों दोस्त...

NDRF saved 2 lives drowning in the Ganges both friends came from New Delhi गंगा में डूबती 2 जिंदगियों को एनडीआरएफ ने बचाया, नई दिल्ली से आए थे दोनों दोस्त...

गंगा में डूबती 2 जिंदगियों को एनडीआरएफ ने बचाया, नई दिल्ली से आए थे दोनों दोस्त...

वाराणसी,भदैनी मिरर।  गंगा उस पार नहाने के दौरान डूब रहे दिल्ली के दो युवकों को  NDRF की 11वीं बटालियन के जवानों ने सकुशल बचा लिए गए। दोनों युवकों ने इसके लिए NDRF के जवानों का आभार जताया। मंगलवार को NDRF की 11वीं बटालियन के इंस्पेक्टर विनीत सिंह अपनी टीम के साथ दशाश्वमेध घाट से मोटरबोट लेकर गंगा में रूटीन गश्त पर निकले थे। गश्त के दौरान ही उन्होंने गंगा उस पार रामनगर की ओर शोर मचाते हुए लोगों को देखा तो तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर पता लगा कि दो युवक गंगा में डूब रहे हैं। आनन-फानन उनकी टीम ने गंगा में छलांग लगा कर दोनों युवकों को पानी से बाहर निकाल लिया।

एनडीआरएफ ने दी नई जिंदगी 

नई दिल्ली से आए बिट्‌टू ने बताया कि वह और उनका दोस्त विकास बनारस दर्शन-पूजन के लिए आए थे। घाटों पर योगाभ्यास के कारण भीड़ कुछ ज्यादा ही दिखी तो वह नाव लेकर दूसरे छोर पर चले आए। नहाने के दौरान ही वह और उनका दोस्त कब गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, इसका उन्हें पता ही नहीं लगा। बिट्‌टू ने कहा कि हमें और हमारे दोस्त को NDRF के जवानों ने नई जिंदगी दी है। हम उनका एहसान जीवन भर नहीं भूलेंगे।

थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी 

वहीं  इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने कहा कि हमें नदी या किसी भी जलाशय में नहाने के दौरान हमेशा सतर्कता बरतनी चाहिए। यदि हमें तैरना नहीं आता है तो किसी भी सूरत में नदी या जलाशय के तट से बहुत आगे नहीं जाना चाहिए। हमारी थोड़ी सी लापरवाही जिंदगी पर भारी पड़ जाती है। संयोग अच्छा था कि डूब रहे दोनों युवकों को समय से मदद मिल गई और वह बच गए।