मिशन 2022 को लेकर अपना दल (एस) का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, बोली अनुप्रिया पटेल नहीं भूल पाऊंगी वाराणसी के कार्यकर्ताओं को...

मिशन 2022 को लेकर अपना दल (एस) का हुआ कार्यकर्ता सम्मेलन, बोली अनुप्रिया पटेल नहीं भूल पाऊंगी वाराणसी के कार्यकर्ताओं को...

वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के बच्छाव स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में रविवार को दोपहर में अपना दल (एस) द्वारा जिला का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एवं पूर्व सांसद मिर्जापुर ने सरदार वल्लभभाई पटेल तथा अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर सम्मेलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनुप्रिया पटेल ने आगामी 2022 के चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उपस्थित पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा वरिष्ठ पदाधिकारियों को पूरी ताकत झोंकने और संगठन को तेजी से आगे बढ़ाने  की अपील की। एक-एक दिन व एक एक क्षण हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। जब तक पार्टी कार्यालय से किसी प्रत्याशी का नाम चयन किया जाए तभी क्षेत्र में बैनर पोस्टर लगावे। सम्मेलन में आए हुए महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं को देखकर सभी लोगों को आभार प्रकट किया। इस दौरान उन्होने काशी के कार्यकर्ताओं का दिल यह कहकर जीत लिया कि जब तक जान रहेंगी वाराणसी के कार्यकर्ताओं को कभी नहीं भूलूंगी, किसी भी पार्टी का दम कार्यकर्ता ही होते है।

कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण पटेल तथा अध्यक्षता लूद्दूर राम पटेल धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, राष्ट्रीय सचिव उदय प्रताप प्रधान ,उदय नारायण सिंह पटेल राष्ट्रीय सचिव,डॉ उमेश सिंह पटेल प्रदेश महासचिव,रेखा वर्मा,सुनीता पटेल लाल, बिहारी पटेल, रामराज पटेल, तूफानी पटेल, सोनू सिंह इत्यादि लोग सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।