PM का वाराणसी दौरा: बनने लगा जर्मन हैंगर पंडाल, जनसंपर्क कर दिया जा रहा आमंत्रण, बैठकों का दौर जारी...

PM का वाराणसी दौरा: बनने लगा जर्मन हैंगर पंडाल, जनसंपर्क कर दिया जा रहा आमंत्रण, बैठकों का दौर जारी...
प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभास्थल पर पंडाल बनाने में जुटे मजदूर।

वाराणसी,भदैनी मिरर। मिर्जामुराद के मेंहदीगंज में रिंगरोड के किनारे प्रधानमंत्री के 25 अक्टूबर को होने वाले जनसभा को लेकर लगातार बैठकों का दौर शुरु है। प्रियंका गांधी के किसान न्याय रैली में जुटी भीड़ को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनौती के रुप में देख रहे है। यूपी चुनाव से पहले पीएम की जनसभा में 2 लाख लोगों के इकट्ठा होने की बात कही गई, वही प्रत्येक विधानसभा से 25-25 हजार लोगों के लाने का लक्ष्य रखा गया है। हार्वेस्टर द्वारा खेत से धान की फसल को काटने के बाद हक्सावेटर, रोलर, डोजर व ग्रेडर मशीनें लगाकर 40 बीघा खेत को समतल बना दिया गया है। प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए रिंगरोड किनारे खेत में 550 फीट चौड़ा व 850 फीट लंबा जर्मन हैंगर पंडाल बनना शुरू हो गया है। जिसके लिए मजदूर दिन रात काम में जुटे हुए है। सभास्थल पर पार्टी कार्यकर्ताओं सहित पुलिस प्रशासन के लोगों का दिनभर आना-जाना लगा हुआ है। उधर, सभास्थल के इर्द-गिर्द आधे किलो मीटर के अंदर रहने वाले लोगों के सत्यापन में पुलिस जुट गई है।

जनसंपर्क कर भाजपा देगी आमंत्रण

वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा में आम जनता की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी की जनसभा के लिए भाजपा कार्यकर्ता गांवों में जनसंपर्क कर लोगों को आमंत्रित करेंगे। इसके लिए बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अलग-अलग बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। इसमें सभी मंडल के बूथ व सेक्टर अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

प्रशासन जुटा अपनी तैयारी में

कल्लीपुर में होने वाले प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर कोई कमी न रह जाये इसके लिए जिला प्रशासन अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गया है। पार्किंग स्थल, मोबाइल शौचालय, हवाईपट्टी से लगायत अन्य विन्दुओं पर अधिकारियों की बैठकें जारी है। जिला प्रशासन को पीएमओ की ओर से प्रधानमंत्री के आगमन का निर्धारित समय मिलने का इंतजार है।

सम्बंधित खबर- PM का वाराणसी दौरा: कल्लीपुर में  जनसभा के लिए बनने लगा मैदान, 2 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद...