संगठन के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर ABVP छात्रों ने मनाया दीपोत्सव, विश्वनाथ मंदिर रौशनी से हुआ गुलजार...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) संगठन से जुड़े छात्रों ने संगठन के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर पर दीपोत्सव मनाया.

संगठन के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर ABVP छात्रों ने मनाया दीपोत्सव, विश्वनाथ मंदिर रौशनी से हुआ गुलजार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर संगठन से जुड़े छात्रों ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) परिसर स्थित विश्वनाथ मंदिर में दीपोत्सव का आयोजन किया. संगठन की ओर से मंदिर परिसर को 2100 दीप जलाकर जगमग किया गया. जिसमें सैकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई.

बीएचयू इकाई अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने बताया की 9 जुलाई को एबीवीपी अपना इस बार 75वां स्थापना दिवस मना रहा है. दीपोत्सव के पूर्व मंदिर परिसर में विभिन्न रंगोलियां भी बनाई गई. इसके पूर्व विश्वविद्यालय में वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया, इसके अलावा क्विज प्रतियोगिता और परिचर्चा का आयोजन किया गया था. आज दीपोत्सव का आयोजन किया गया, स्थापना दिवस पर रविवार को विश्वनाथ मंदिर से ही सिंह द्वार तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.