प्लेन पकड़ने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, साथी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती...
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर दुबई के लिए प्लेन पकड़ने जा रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। फूलपुर थाना क्षेत्र के बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर नेवादा गांव के सामने शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे बाइक से एयरपोर्ट आ रहे बाइक सवार की बोलेरो से धक्का लगने से मौत हो गई. वही उसका साथी बुरी तरह घायल हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया.
बताया जाता है कि गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र के बैरवा निवासी विनोद विश्वकर्मा (35) दुबई में प्राइवेट नौकरी करता था. सुबह घर से अपने गांव के मित्र दिनेश यादव के साथ बाइक से बाबतपुर एयरपोर्ट जहाज पकड़ने जा रहा था. वह उक्त मार्ग के नेवादा गांव के सामने पहुचा तभी सामने से आ रही बोलेरो से थोड़ी सा टच होने के बाद वह सड़क के किनारे बने मन्दिर के चबूतरे पर छीटककर जा गिरा वही उसका मित्र सड़क के किनारे खेत मे जा गिरा. जिससे विनोद की मौके पर मौत हो गई, वही दिनेश का पैर दो जगह से टूट गया. जिसे गम्भीरवस्था में दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बताते हैं कि विनोद दुबई में काम करता था और एक माह पूर्व घर आया था और शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे उसकी प्लेन थी. समय कम होने के कारण वह तेज गति से बाइक चलाते हुए एयरपोर्ट जा रहा था. तभी सड़क दुर्घटना हो गई. मृतक विवाहित था और उसे तीन लड़किया है. घटना की सूचना पर परिजन अपराह्न में फूलपुर थाने पहुचे और शव की शिनाख्त की, उसके बाद पुलिस ने शव को पीएम भेज दिया.