दो इंजीनियर सहित जनपद में चिन्हित हुए 11 कोविड मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 92...

जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढाव जारी है. शनिवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है.  

दो इंजीनियर सहित जनपद में चिन्हित हुए 11 कोविड मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 92...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढाव जारी है. शनिवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हो गई है.  

वर्ष 2023 में कोरोना के कुल 346 मरीजों की अब तक पुष्टि हुई है. जिनमें से 254 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 92 मरीजों का ईलाज अभी भी चल रहा है. जनपद में होम आइसोलेशन में 90 मरीजों को रखा गया है, साथ ही 1 मरीज की हालत गंभीर होने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और पूर्व में भी एक मरीज अस्पताल में भर्ती है यानि दो मरीज अस्पताल में भर्ती है . गुरुवार को 23 मरीज होम आइसोलेशन से बिल्कुल स्वस्थ हो चुके है. 

संक्रमित होने वालों में कमच्छा निवासी अमेरिका में एक इंजिनियर, गिलटबाजार निवासी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर, तीन हाउस वाइफ, तीन छात्र, एक प्राइवेट जॉब करने वाले और एक अन्य 27 वर्षीया महिला शामिल है.