घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हुआ बालक, पिता को आया एक फोन फिर पुलिस ने लिखी FIR...

जैतपुरा में एक बालक शनिवार शाम अचानक घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गया. पिता को एक फोन आया तो उम्मीद बंधी लेकिन फिर पूरा परिवार सहम गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.

घर के बाहर खेलते हुए अचानक लापता हुआ बालक, पिता को आया एक फोन फिर पुलिस ने लिखी FIR...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा के लधनपुरा से एक 12 वर्षीय बालक के खेलते हुए गायब होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है. वही बालक के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है. वहीं पिता की तहरीर पर जैतपुरा पुलिस ने अपहरण की धारा 363 में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रकरण में पुलिस दो लोगों से पूछताछ कर रही है.

पिता हफीजुर्रहमान ने बताया की उनका लड़का मोहम्मद अनस शनिवार रात 8 बजे घर से बाहर खेल रहा था उसके बाद दिखाई नही दिया. पिता का आरोप है की रात करीब 9 बजे के लगभग उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया कि आपका लड़का मेरे पास है और मै इसे अभी भेज दे रहा हूँ. लेकिन लडका वापस नहीं आया तो परिवार में उदासी छाई है.

पूरे प्रकरण में डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने बताया की प्रकरण संज्ञान में आते ही हमने अपहरण की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया है. मामला फिरौती से जुड़ा नहीं है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज व अन्य स्रोतों से ट्रेस कर लिया गया है. बालक की सकुशल बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जायेगी.