पूरे जनपद में सुना गया PM के मन की बात का 100वां एपिसोड, मीडिया का भी जताया आभार...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 'मन की बात' के 100वें एपिसोड को जनपद में सभी ने मिलजुल कर सुना.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से अपने 'मन की बात' की. यह उनका 100वां एपिसोड था. 100वें एपिसोड को सुनने के लिए गुलाबबाग भाजपा जिला कार्यालय, रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर बूथ और मंडल कार्यालयों पर खास तैयारी की गई थी. वही जैतपुरा स्थित औसानगंज क्षेत्र में कार्यकर्ताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 100वें एडिसोड को संबोधित करते हुए कहा की आपके मिले लाखों पत्रों को पढ़कर मैं बहुत भावुक हुआ. पीएम ने कहा कि मेरे लिए मन की बात एक पर्व बन गया है. इस कार्यक्रम ने मुझे आप से जोड़े रखा. यह एक ऐसा कार्यक्रम बन गया, जिससे मैं आपके विचार, आपकी सोच से वाकिफ हो सका. आपके संदेश मेरे तक पहुंचते थे. मुझे महसूस ही नहीं हुआ कि मैं आपसे दूर हूं. ये मेरे लिए एक कार्यक्रम नहीं बल्कि पूजा है.
बता दें, 'मन की बात' का प्रसारण 3 अक्टूबर, 2014 को शुरू हुआ था. इसे 52 भारतीय भाषाओं - बोलियों और 11 विदेशी भाषाओं में प्रसारित किया जाता है. 27 जनवरी, 2015 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.