नृशंस हत्या: अपहरण कर मासूम की हुई हत्या, रामनगर रेती में दबा दिया था शव...

जैतपुरा से अपहरण हुए बालक की हत्यारों ने रस्सी से गला घोंटकर नृशंस हत्या कर दी है. हत्यारों ने मासूम के शव को रेत में दबा दिया था.

नृशंस हत्या: अपहरण कर मासूम की हुई हत्या, रामनगर रेती में दबा दिया था शव...
घटनास्थल पर मौजूद पुलिसकर्मी और मासूम की फाइल फोटो।

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा के लधनपुरा से अपहरण हुए 12 वर्षीय बालक का शव रविवार दोपहर रामनगर सुजाबाद रेत में मिला. हत्यारों ने मासूम के गले को रस्सी से दबाकर गला घोटा था. घटना के बाद शव को आरोपियों ने रेत में दबा दिया था. सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई कर रही है. घटना से जैतपुरा में सनसनी फैल गई हा, जनता ने घटना को लेकर पुलिस कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए है. आरोप लगाया है की रात में जब घटना की सूचना दी गई तभी पुलिस सक्रियता से जांच शुरु कर दी होती तो यह नौबत नहीं आती.

बता दें , पिता हफीजुर्रहमान ने बताया की उनका लड़का मोहम्मद अनस शनिवार रात 8 बजे घर से बाहर खेल रहा था उसके बाद दिखाई नही दिया. पिता का आरोप है की रात करीब 9 बजे के लगभग उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया कि आपका लड़का मेरे पास है और मै इसे अभी भेज दे रहा हूँ. लेकिन लडका वापस नहीं आया. बालक के गायब होने के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है. वहीं पिता की तहरीर पर जैतपुरा पुलिस ने अपहरण की धारा 363 में प्राथमिकी दर्ज की थी.

वही, पूरे प्रकरण पर डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने कहा की घटना के अनावरण में जुटी पांच टीमें कुछ संदिग्धों से पूछताछ की तो पता चला की वह हत्याकर शव को बालू में दबा दिए है. उनकी निशानदेही पर शव बरामद किया गया है. घटना के कारण के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया की प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्तों ने पैसे की जरूरत बताया है, लेकिन मृतक का पिता लेबर है ऐसे में गहनता से पूछताछ के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.