अफसरों ने मतदान बूथों का किया निरीक्षण, पिंक बूथ की तैयारियों का भी लिया जायजा...

आगामी निकाय चुनाव को लेकर रविवार को एसडीएम आकांक्षा सिंह के साथ  आदमपुर जोन के सहायक नगर आयुक्त राजेश कुमार ने क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया.

अफसरों ने मतदान बूथों का किया निरीक्षण, पिंक बूथ की तैयारियों का भी लिया जायजा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी निकाय चुनाव को लेकर रविवार को एसडीएम आकांक्षा सिंह के साथ  आदमपुर जोन के सहायक नगर आयुक्त राजेश कुमार ने रविवार शाम 4 बजे क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान मतदान केंद्रों की सुविधा व्यवस्था और  सुरक्षा का भ्रमण कर जायजा लिया.

राजेश कुमार ने बताया की अब हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए छांव और पीने के पानी के अलावा अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई है. उन्होंने बताया की नियुक्त प्रेक्षक सुभाष चंद्र शर्मा जनपद में आ चुके है. वह क्षेत्र में अब भ्रमण और निरीक्षण करने निकलेंगे उसके पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

उन्होंने बताया की निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर जोन में एक पिंक बूथ बनाया गया है. जहां मतदानकर्मी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं होंगी. वहां बच्चों के स्तनपान से लेकर सेल्फी प्वाइंट्स तक उसे एक मॉडल बूथ के रूप में तैयार किया जा रहा है.