छह वर्षीय मासूम सहित चिन्हित हुए 13 कोविड मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 91...

जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढाव जारी है. रविवार को नए संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 13 है.

छह वर्षीय मासूम सहित चिन्हित हुए 13 कोविड मरीज, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 91...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या में उतार चढाव जारी है. रविवार को नए संक्रमित मिले मरीजों की संख्या 13 है. यह जानकारी रविवार शाम छह बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संदीप चौधरी ने दी.

वर्ष 2023 में कोरोना के कुल 359 मरीजों की अब तक पुष्टि हुई है. जिनमें से 268 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 91 मरीजों का ईलाज अभी भी चल रहा है. जनपद में होम आइसोलेशन में 89 मरीजों को रखा गया है, साथ ही 2 मरीज की हालत गंभीर होने अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गुरुवार को 14 मरीज होम आइसोलेशन से बिल्कुल स्वस्थ हो चुके है. वही एक मरीज अस्पताल से ठीक होकर डिस्चार्ज हुआ है.

संक्रमित होने वालों में पांच घरेलू महिलाएं है, गार्ड की नौकरी करने वाले एक बुजुर्ग है, 65 वर्षीय नदेसर कैंट के रहने वाले व्यक्ति, तरवां की रहने वाली 20 वर्षीया छात्रा, 65 वर्षीया मैदागिन निवासी महिला, बीएचयू बॉटनी डिपार्टमेंट के पुरुष, छह वर्षीय मासूम, 57 वर्षीया सुसवाही की महिला और 24 वर्षीय एमबीबीएस बीएचयू का छात्र शामिल है.