दो सगे भाईयों ने उतारा था बच्चे को मौत के घाट, जुआ और नशे की लत में अपहरण कर फिरौती मांगने की बनाई थी योजना...

जैतपुरा के लधनपुरा से मोहमद अनस की अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है.

दो सगे भाईयों ने उतारा था बच्चे को मौत के घाट, जुआ और नशे की लत में अपहरण कर फिरौती मांगने की बनाई थी योजना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। जैतपुरा के लधनपुरा से मोहमद अनस (12) की अपहरण कर नृशंस हत्या करने के प्रकरण में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह सफलता हासिल हुई है. यह खुलासा अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष सिंह ने अपने कार्यालय में किया है.

5 टीमें कर रही थी तलाश 

अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया की शनिवार को लधनपुरा निवासी हफीजुर्रहमान ने शनिवार को तहरीर दिया की रात्रि 8 बजे रात्रि घर से बाहर खेलते समय उनका बच्चा मोहम्मद अनस गुम हो गया है. उसके बाद अपहरण करने वाले ने अज्ञात नंबर से फोन कर बोला 'आपका लडका मेरे पास है'। लेकिन अपहरण करने वालों ने किसी प्रकार की डिमांड नहीं की. सूचना के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की पांच टीमें गठित की गई.

जुएं और नशे की लत में हो गया था उधार

गिरफ्तार फैजान अहमद उर्फ अजगर और मोहम्मद गुफरान निवासी नागकुँआ दोनों सगे भाई है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि जुंए तथा नशे की लत के कारण वह डेढ़ से दो लाख रुपए उधार हो गए थे. सभी लोगों द्वारा अपना उधार वापस मांगा जाने लगा. जिसकी वजह से अपहरण कर धन वसूलने की योजना बनाई गई. योजना के तहत रस्सी, टेप एवं फर्जी सिम का प्रबन्ध कर नागकुंआ मैदान में खेल रहे पूर्व परिचित बच्चे मोहम्मद अनस के अपहरण की योजना बनाई. पूर्व परिचित होने के कारण आरोपी जानते थे की मोहम्मद अनस पतंग का शौकीन है. अनस को पतंग दिलाने के बहाने से टोटो पर बैठाकर पड़ाव की तरफ ले गये.नदी के किनारे सुनसान स्थान पर ले जाकर अपहृत बच्चे के पिता एवं परिजनों को फोन किया परन्तु हड़बड़ाहट में राज खुल जाने के डर से बच्चे की रस्सी से गला कसकर हत्या कर दी एवं शव को बालू में ही खोदकर गाड़ दिए. वही से वापस आकर अपहृत की तलाश हेतु पुलिस की गतिविधियों को देख रहे थे परन्तु सीसीटीवी फुटेज में पहचान हो जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.