Covid से स्वस्थ हुए 977 मरीज, नए मिले 426, अस्पतालों में खाली है 2 हजार से ऊपर बेड, DM की हो रही तारीफ...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम करने में जिला प्रशासन की कोशिशें अब पूरी होती दिख रही है। कभी 1500 से ज्यादा मरीज मिलने वाले जनपद बनारस में अब संख्या प्रतिदिन एक हजार से भी कम हो गई है। दूसरे लहर से इस बार निपटने में जिलाधिकारी के प्रयास की जमकर सराहना हो रही है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सीमित संसाधनो में जिज़ तरह कोरोना से लड़ाई लड़ी उसकी जमकर तारीफ हो रही है। शनिवार को जनपद वाराणसी में मात्र 426 नए मरीज मिले है। तो वही 900 मरीज होम इसोलेशन से और 77 मरीज अस्पताल से स्वस्थ हुए है। जबकि आज भी सात मरीजों ने जान गवाईं है अब कुल मरने वालों की संख्या 686 हो गई है। वही अब जनपद में 2454 कोविड़ अस्पतालों में बेड खाली है।