डेंगू को लेकर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने किया सीएमओ ऑफिस का घेराव, दी चेतावनी...
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर शासकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार की दोपहर 12 बजे दुर्गाकुण्ड पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर शासकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार की दोपहर 12 बजे दुर्गाकुण्ड पुलिस चौकी पर एकत्रित होकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही. पूर्व विधायक और कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने मुख्य चिकित्साधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
प्राइवेट अस्पतालों में मची है लूट
अजय राय ने कहा की कोविड़ काल में जैसे इंजेक्शन के लिए मारामारी थी, वैसे ही आज प्लेटलेट्स के लिए लूट मची है. आरोप लगाया की सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं है और प्राइवेट अस्पतालों में लूट मची है. यह हालात केवल वाराणसी की ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है. सरकारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई है. आम जनता दर-दर की ठोकर खा रहा है, उसका आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है. अजय राय ने मांग किया की नियमित सबकी जांचकर स्थिति स्पष्ट करें. जिसे डेंगू है उसका बेहतर इलाज हो और जिसे वायरल है उसका बुखार का इलाज हो. आज प्राइवेट अस्पताल में इलाज के नाम पर लूट मची हुई है. अजय राय ने चेतावनी दी की यदि व्यवस्थाएं सुदृढ़ नहीं होती तो बड़ा आंदोलन होगा.