BHU: कुलपति आवास के सामने धरनारत छात्रों ने निकाला मशाल जुलूस, यह है उनकी पांच मांगे...
फीस वृद्धि सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे छात्रों ने मंगलवार को मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के सीवाईसस छात्र संगठन द्वारा फीस वृद्धि सहित पांच मांगों को लेकर 14 अगस्त से लगातार कुलपति आवास के बाहर धरना दिया जा रहा है. कोई कार्रवाई न होने पर आक्रोशित छात्रों मंगलवार को बीएचयू मुख्यद्वार तक मशाल जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
छात्र कुलदीप तिवारी क्रांतिकारी ने बताया की हमने सारे त्यौहार कुलपति आवास के बाहर मनाया. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी बातों को गौर से नहीं ले रहा है. आज हमने मशाल जुलूस निकाल कर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया है.
यह है छात्रों की प्रमुख मांगे
- सभी प्रकार की बढ़ी हुई फीस वृद्धि वापस लिया जाए।
- विश्वविद्यालय के सभी छात्रों का दीक्षांत समारोह किया जाए।
- छात्र स्वाथ्य संकुल विभाग को प्रातः काल 8:00 से सायं काल 8:00 बजे तक खोला जाए।
- विश्वविद्यालय के अंदर हर मामले में जिला प्रशासन का हस्तक्षेप बंद हो, विषम परिस्थितियों में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की सूचना पर ही कैंपस में आगमन की अनुमति दी जाए।
- अपराध एवं छेड़खानी के मामले को देखते हुए कैंपस में शत-प्रतिशत सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए।