रोहनिया में गोली मारकर दरोगा से लूटी पिस्टल, लक्सा थाने पर तैनात SI अस्पताल में भर्ती, CP बोले जल्द होगी गिरफ्तारी...
वाराणसी के रोहनिया में बड़ी वारदात हुई है. तीन बदमाशों गोली मारकर दरोगा की सरकारी पिस्टल लूट ली है. घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. दरोगा अजय यादव कमिश्नरेट के लक्सा थाने पर तैनात है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। रोहनिया के जगतगंज में लक्सा थाने पर तैनात दरोगा अजय यादव को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर पिस्टल लूट ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस के अलावा ग्रामीण पुलिस के अफसर क्राइम ब्रांच टीम के साथ मौके पर पहुंच गए है. उधर दरोगा को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां चिकित्सकों ने स्थिति चिंताजनक मगर खतरे से बाहर बताया है.
वर्ष 2015 बैच के दरोगा अजय यादव रोहनिया के जगतगंज अपने प्लॉट पर काम करवाने के लिए मंगलवार शाम पहुंचे थे. उसी दौरान 3 बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर उनकी सरकारी पिस्टल लूट ली. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर बदमाश असलहा लहराते हुए भाग निकले. असलहे से निकली गोली दरोगा के सीने में दायीं ओर लगी है. सूचना के मुताबिक दरोगा के सीने से गोली निकाल दी गई है. इस दुस्साहसिक वारदात से पुलिस के इकबालिया पर सवाल खड़ा हो गया है.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
घटना के बाद पूरे जनपद में पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है. लक्सा थानाध्यक्ष के अलावा कमिश्नरेट पुलिस और ग्रामीण पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस कमिश्नर (CP) ए. सतीश गणेश ने घायल दरोगा का हालचाल जानने के बाद घटना की जानकारी ली है. बातचीत में पुलिस कमिश्नर ने बताया की सर्विलांस टीम, क्राइम ब्रांच के आलावा कमिश्नरेट और स्थानीय थानों की फोर्स की टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही आरोपियों का शिनाख्त कर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. उधर, घटना के बाद शहर में नाकेबंदी कर पुलिस वाहनों और संदिग्ध लोगों की जांच शुरु कर दी है.