अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष बने अरुण पाठक, कही यह बात...
विवादित पोस्टर से लेकर कई मामलों में लगातार सुर्खियों में रहने वाले विश्व हिंदू सेना के प्रमुख हिंदू नेता अरुण पाठक को अब अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। विवादित पोस्टर से लेकर कई मामलों में लगातार सुर्खियों में रहने वाले विश्व हिंदू सेना के प्रमुख हिंदू नेता अरुण पाठक को अब अखिल भारत हिन्दू महासभा ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. अरुण पाठक की नियुक्ति अखिल भारत हिन्दू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुभाषचंद्र बोस की प्रपौत्री राजश्री चौधरी ने की है.
प्रेस नोट जारी कर अरुण पाठक ने बताया कि सनातन धर्म के लिए जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसके लिए मैं संकल्पित रहूंगा. अरुण पाठक ने आगे कहा की पिछले तीन दशक से सनातन धर्म के लिए काम कर रहा हूँ, विश्व की सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी काशी में रहकर मैंने हिन्दुत्व को मजबूत करने के कई काम किए हैं जिनमें माँ शृंगार गौरी का नित्य दर्शन-पूजन, फिल्म वॉटर का विरोध और माधवराव पर तिरंगा फहराना जैसे प्रयास प्रमुख है. इन्हीं कार्यों को देखते हुए मेरे विरोधियों ने कई बार मुझ पर बेबुनियाद और फर्जी मुकदमें लिखवाए बावजूद इसके मैं सनातन परम्परा के लिए काम करता रहा. मेरे इसी त्याग को देखते हुए जिम्मेदारी दी गई है.