पारंपरिक सीट पर सौरभ ने कायम रखा दबदबा, जनता ने फिर जताया भरोसा...

Saurabh established dominance in the traditional seat the public again expressed confidenceपारंपरिक सीट पर सौरभ ने कायम किया दबदबा, जनता ने फिर जताया भरोसा...

पारंपरिक सीट पर सौरभ ने कायम रखा दबदबा, जनता ने फिर जताया भरोसा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के पारंपरिक सीट कैंट विधानसभा से सौरभ श्रीवास्तव ने एक बार फिर जीत हासिल कर ली है। सौरभ श्रीवास्तव ने जीत हासिल कर अपने परिवार की बादशाहत कायम रखी है। सौरभ श्रीवास्तव को इस बार पिछले विधानसभा की अपेक्षा ज्यादा मत मिले हैं। जनता ने बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव को 147253 वोट दिए हैं। जबकि इनके निकट प्रतिद्वंदी सपा की पूजा यादव रही, इन्हें 60989 वोट मिले हैं। माय तीसरे स्थान पर कांग्रेसी राजेश मिश्रा रहे उन्हें 23685 वोट मिले हैं। 

60 फीसदी से अधिक मिले मत

सौरभ श्रीवास्तव ने पूजा यादव को 86844 मतों से परास्त किया है। सौरभ श्रीवास्तव को जनता ने 60.63% मत देकर अपना भरोसा जताया है तो वही पूजा यादव को मात्र 25.01% और राजेश मिश्रा को 9.76% वोट मिले हैं। पिछले विधानसभा में भी सौरभ श्रीवास्तव को जनता ने 58.26% वोट दिया था उस वक्त कांग्रेश से अनिल श्रीवास्तव मैदान में थे और उन्हें जनता ने 31.32% मतदान देकर दूसरे पायदान पर और बसपा के रिजवान अहमद को मात्र 6.20% वोट मिले थे। 

1991 से कायम है दबदबा

कैंट विधानसभा सीट पर सौरभ श्रीवास्तव के परिवार का दबदबा 1991 से कायम है। सौरभ श्रीवास्तव की मां ज्योत्सना श्रीवास्तव 1991 में शतरुद्र प्रकाश के सामने चुनाव में उम्मीदवार हुई और उसके बाद उन्होंने विजय प्राप्त की। 1993 में भी ज्योत्सना श्रीवास्तव दुबारा चुनी गई फिर 1996 और 2002 में उनके पति हरीश चंद्र श्रीवास्तव भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े और विजई हुए। 2017 से यह सीट की थाती सौरभ श्रीवास्तव संभाल रहे हैं।