लोकसभा चुनाव: सोशल मीडिया पर आयोग की नजर, मीडिया संस्थान को पेड व फेक न्यूज से बचने की सलाह, व्हाट्सएप मैसेज को लेकर यह हिदायत...
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, सकुशल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन कटिबंध है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र, सकुशल एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराए जाने हेतु जिला प्रशासन कटिबंध है. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए. इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मीडिया संस्थान पेड व फेक न्यूज से बचे. पैसा लेकर किसी प्रत्याशी का गुणगान करना पेड न्यूज की श्रेणी में आता है.
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों को आवश्यक जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दौरान पेड न्यूज पर विशेष निगरानी की जा रही है. पैसे लेकर न्यूज प्रकाशित करना पेड न्यूज की श्रेणी में होगा. इसके लिए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. महिमामंडल, प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं का रूझान बताना, ज्योतिषी द्वारा किसी के जीत का दावा संबंधी ज्योतिषी विश्लेषण करना, बल्क एसएमएस/वॉयस मैसेज आदि पेड न्यूज की श्रेणी में आयेगा.
व्हाटशॉप ग्रुप में प्राप्त भ्रामक सूचनाओं के बाबत संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उनका वर्जन अवश्य प्राप्त कर लिया जाय. ऐसी सूचनाएं फेक हो सकती है. ऐसे भ्रामक सूचनाओं को व्हाटशॉप ग्रुप में कत्तई फारवर्ड न किया जाय. बैठक में अपर नगर आयुक्त राजीव राय, सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, सूचनाधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल, पीआईबी के प्रशांत कक्कड़ सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.