चोलापुर इंस्पेक्टर सस्पेंड : रोहनियां के पत्रकार एनडी तिवारी प्रकरण में हुई कार्रवाई, शूटर का नहीं लगा था पता...

चोलापुर इंस्पेक्टर सस्पेंड : रोहनियां के पत्रकार एनडी तिवारी प्रकरण में हुई कार्रवाई, शूटर का नहीं लगा था पता...


वाराणसी,भदैनी मिरर। चोलापुर के वर्तमान प्रभारी निरीक्षक इंस्‍पेक्‍टर प्रवीण कुमार को बीते अप्रैल माह में तत्‍कालीन रोहनि‍या थाना प्रभारी रहने के दौरान अखरी क्षेत्र में हुई पूर्व पत्रकार की हत्‍या के मामले में जांच के बाद एसपी ग्रामीण ने सस्‍पेंड कर दि‍या है। 6 अप्रैल 2021 को अखरी क्षेत्र में नारायण दत्‍त ति‍वारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी थी। उस दौरान प्रवीण कुमार रोहनि‍या थाना प्रभारी थे। बीते 23 जुलाई को ही प्रवीण कुमार को रोहनि‍या थाना प्रभारी से बदलकर चोलापुर थाने की कमान सौंपी गयी थी। इसके एक हफ्ते के अंदर ही उन्‍हें सस्‍पेंड कर दि‍या गया है। 


शूटर का नहीं लगा पाए पता

पुलि‍स के अनुसार हत्‍या के संबंध में 3 नामजद अभि‍युक्‍तों को गि‍रफ्तार कि‍या गया था तथा शेष दो अभि‍युक्‍तों के खि‍लाफ वि‍वेचना चल रही थी। इसमें दो अज्ञात अभि‍युक्‍त शूटरों का पता लगाने एवं वि‍वेचना के वि‍धि‍क नि‍स्‍तारण कि‍ये जाने की दि‍शा में कोई सार्थक प्रयास न कि‍ये जाने तथा कर्तव्‍य के प्रति‍ घोर लापरवाही के आरोप में गुरुवार को पुलि‍स अधीक्षक ग्रामीण अमि‍त वर्मा ने प्रवीण कुमार को तत्‍काल प्रभाव से नि‍लम्‍बि‍त कर दि‍या है। इसके खि‍लाफ वि‍भागीय कार्रवाई जारी है।