मैनहोल में सफाईकर्मी के मौत की होगी मजिस्ट्रेटी जांच, भैंसासुर घाट के किनारे सफाई के दौरान हुआ था हादसा...
बिना सुरक्षा उपकरण के भैंसासुर घाट (आदमपुर) के पास मैनहोल में उतरे 40 वर्षीय सफाईकर्मी घूरेलाल के मौत की मेजिस्ट्रेटियल जांच होगी.
वाराणसी, भदैनी मिरर। बिना सुरक्षा उपकरण के भैंसासुर घाट (आदमपुर) के पास मैनहोल में उतरे 40 वर्षीय सफाईकर्मी घूरेलाल के मौत की मेजिस्ट्रेटियल जांच होगी. इसके लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने डिप्टी कलेक्टर (राजस्व) पिनाक द्विवेदी को नामित किया है, जो एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे. डीएम ने कहा कि जिस किसी की भी गलती सामने आएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जानकारी के अनुसार मैनहोल सफाई का ठेका गोला घाट के बाबू यादव के पास है. शुक्रवार को गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई की ओर से मैनहोल की सफाई करवाई जा रही थी. 15 फिट गहरे मैनहोल में गायघाट के घूरेलाल को उतारा गया था. जहरीली गैस से दम घुटने से वह चिल्लाया तो एक अन्य सफाईकर्मी को उतारा गया, लेकिन गैस के प्रभाव से वह नीचे नहीं जा सका. पास ही में मौजूद एनडीआरएफ टीम को सूचना दी गई. आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची. एनडीआरएफ की टीम घूरेलाल को बाहर निकाला और एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
ऑक्सीजन लेकर उतरे बचावकर्मी
सूचना के बाद पहुंचे एनडीआरएफ के बचावकर्मियों को अंदेशा था कि घूरेलाल की मौत जहरीली गैस से दम घुटने से हो गई होगी. बचावकर्मियों ने पहले रस्सी के सहारे दीया जलाकर मैनहोल में उतारा लेकिन कुछ दूर अंदर जाते ही दीया बुझ गया. उसके बाद ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उतरे बचावकर्मी ने रस्सी के सहारे घूरेलाल को बाहर निकाला.
घटना के बाद नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि पीडित के परिवार को मुआवजा मिलेगा. घटना की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।