कोरोना से बचाव के लिए विघ्नहर्ता का हुआ श्रृंगार व पूजन

कोरोना से बचाव के लिए विघ्नहर्ता का हुआ श्रृंगार व पूजन


वाराणसी/भदैनी मिरर/प्रभात श्रीवास्तव। तेजी से पूरे देश मे अपना पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण से रक्षा के लिए सामाजिक संस्था संकल्प द्वारा लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में विघ्नहर्ता भगवान गणपति का सविधि श्रृंगार व पूजन किया गया।

इस अवसर पर संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन ने बताया की संकल्प हमेशा से ‘‘वसुधैव कुटुंबकम’’ एवं ‘‘सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया’’ की अवधारणा का पालन करता रहा है। आज पूरे विश्व में कोरोना वायरस जनित महामारी एक बार फिर विकराल रूप ले रही है। आम जनमानस इससे भयभीत है। 

वही दूसरी ओर सरकार, वैज्ञानिक, चिकित्सक अपने अपने स्तर से इस महामारी से निजात पाने के लिए प्रयत्नशील हैं। साथ ही उन्होने कहा कि आज कोविड वैक्सीन उपलब्ध है और भ्रान्तियों से दूर पूर्णतया सुरक्षित एवं स्वास्थ्य रक्षा के लिए अचूक है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगवाएं एवं स्वयं को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रखें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करें। साथ ही हमें कोविड19 गाइड लाइन का पालन करना होगा। जिससे हम खुद को, परिजनों, स्वजनों और समाज को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित कर सकते है।

कार्यक्रम की शुरुआत में संकल्प के संरक्षक अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष आलोक कुमार जैन द्वारा सपत्नीक विशेष पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर संकल्प के सदस्यों सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारीगण, नगर के प्रमुख चिकित्सक डॉ.राजीव गुप्ता, डॉ.सतीश चंद्र अग्रवाल, डॉ.रितु गर्ग, डॉ.हर्षित जैन एवं अशोकअग्रवाल, दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे।