रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संकटमोचन, श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मंदिर में टेका मत्था, महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्र से की मुलाकात...
सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित देखो हमरी काशी पुस्तक विमोचन के लिए शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी पहुंचे।
वाराणसी,भदैनी मिरर। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित देखो हमरी काशी पुस्तक विमोचन के लिए शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वाराणसी पहुंचे। दौरे के दूसरे दिन शनिवार को वह संकटमोचन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने राम भक्त हनुमान और भगवान राम का विधिवत दर्शन पूजन और आरती की. दर्शन पूजन के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र से मुलाकात की. इस दौरान काशी पर चर्चा करने के बाद महंत जी ने बाबा का प्रसाद और अंगवस्त्र देकर आशीर्वाद दिया. इस दौरान स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव मौजूद रहे. मंदिर आने से पहले ही प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराते हुए सुरक्षा चाकचौबंद कर दी. दर्शन कर बाहर निकलने के बाद स्थानीय नेता सेल्फी लेने के लिए मशक्कत करते रहे.
इसके पहले वह श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में दर्शन -पूजन किया. इस दौरान मंदिर के आस -पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. इसके पहले रक्षामंत्री ने काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में रक्षा मंत्री ने शीश नवाया. यहां दर्शन पूजन के बाद रक्षा मंत्री ने संकटमोचन दरबार में भी हाजिरी लगाई.
बता दें कि राजनाथ सिंह के साथ रुद्राक्ष कन्वेंशन में आयोजित कार्यक्रम में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले वाराणसी में पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद रहे.